उत्तराखंड: बेकाबू कार ने बरपाया कहर, 4 स्कूली बच्चों को मारी टक्कर..3 की हालत गंभीर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक खबर सामने आ रही है। यहां एक बेकाबू कार ने 4 स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी।
Jan 24 2020 6:17PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां गमरी पट्टी क्षेत्र में एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और इसके बाद तो अफरा-तफरी ही मच गई। खबर है कि अनियंत्रित वाहन ने चार स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी और इसके बाद खड्डे में जा गिरा। बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी कार से चिन्यालीसौड़ की तरफ आ रहा था। इस बीच कोटधार बैंड के पास कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद सड़क किनारे चल रहे चार स्कूली बच्चों को कार ने टक्कर मारी और करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो छात्र और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हैं। घायल छात्र राजेश राणा और केशव राणा समेत वाहन चालक मोहित को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। इसके अलावा दो अन्य स्कूली बच्चे रवीना और लोकेंद्र घायल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है और अब हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ में हमेशा संभलकर ही वाहन चलाएं।
यह भी पढ़ें - देहरादून में बर्थडे पार्टी के बहाने छात्रा से दुष्कर्म, साथी छात्र पर ही रेप का आरोप