देहरादून से चमोली और उत्तरकाशी के लिए हवाई सेवा, सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा 10 घंटे का सफर
देहरादून से गौचर जाने के लिए अब 10 घंटे का सफर नहीं करना पड़ेगा, ये दूरी सिर्फ 40 मिनट में तय होगी। देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए कल से हवाई सेवा के बारे में खास बातें जानिए..
Feb 8 2020 11:46AM, Writer:KOMAL
अब देहरादून से गौचर तक का सफर सिर्फ 40 मिनट में तय होगा। इसी तरह देहरादून से चिन्यालीसौड़ की दूरी भी कम हो जाएगी। यात्री देहरादून से चिन्यालीसौड़ सिर्फ 30 मिनट में पहुंच सकेंगे। आज से गौचर और चिन्यालीसौड़ का सफर आसान हो गया है। गौचर और चिन्यालीसौड़ आज से हवाई सेवा से जुड़ गए। दोनों जगहों के लिए हेली सेवा की शुरुआत हो गई। उत्तराखंड में पहली बार शुरू हो रही नियमित हेली सेवा से यात्री देहरादून से गौचर तक मात्र 40 मिनट में पहुंच सकेंगे। आमतौर पर सड़क मार्ग से ये दूरी 10 घंटे में तय होती है। 10 घंटे का ये सफर उबाऊ तो है ही तकलीफभरा भी है। उत्तराखंड के लोगों को इस तकलीफ से जल्द ही निजात मिल जाएगी। इसी तरह देहरादून से चिन्यालीसौड़ पहुंचने के लिए लोगों को कई घंटों का सफर नहीं करना पड़ेगा। ये दूरी सिर्फ 30 मिनट में तय होगी। हवाई सेवा का किराया भी ज्यादा नहीं है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सहस्त्रधारा से गौचर के लिए प्रति यात्री 4120 रुपये किराया तय किया है। इसी तरह सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ तक की यात्रा के लिए प्रति यात्री 3350 रुपये (एक तरफ) किराया तय हुआ है। आज सहस्त्रधारा से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए हेली सेवा का शुभारंभ हुआ। हवाई सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। दोनों जगहों के लिए हैरिटेज एविएशन कंपनी छह सीटर हेलीकाप्टर सेवा देगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ज्यादा सीटों वाले हेलीकॉप्टर चलाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 100 मीटर के 100 रुपये मांग रहे थे रिक्शेवाले, IAS दीपक रावत ने लगाई क्लास..देखिए वीडियो