गढ़वाल से आई दुखद खबर, 9वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
17 साल का संतोष पोखरियाल एकेश्वर ब्लॉक के भुवनेश्वरी सिद्धपीठ संस्कृत विद्यालय पढ़ता था, बीती रात उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली...
Feb 8 2020 3:49PM, Writer:komal negi
कोटद्वार में 9वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र का शव पंखे से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने कहा कि छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है, इसमें कहीं ना कहीं स्कूल प्रबंधन भी शामिल है, मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। मरने वाले छात्र का नाम संतोष पोखरियाल है। 17 वर्षीय संतोष एकेश्वर ब्लॉक के भुवनेश्वरी सिद्धपीठ संस्कृत विद्यालय, रीठाखाल में 9वीं में पढ़ता था। उसका परिवार पौड़ी के थलीसैंण में रहता है। बीती रात करीब नौ बजे छात्र ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। विद्यालय के कर्मचारी उसे तुरंत अस्पताल ले गए। उस वक्त छात्र बेहोशी की हालत में था। उसकी हालत गंभीर थी। छात्र को एंबुलेंस के जरिए हंस कल्चर अस्पताल चमोलीसैंण ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत के बाद स्कूल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं। छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि हमने अपने बच्चे को पढ़ने के लिए भेजा था, पर स्कूल में ना जाने उसके साथ क्या हुआ, जिस वजह से उसने जान दे दी। खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ शिक्षा अधिकारी, घर से 2 लाख रुपये जब्त