image: Dead body found in field in kashipur uttarakhand

उत्तराखंड में दर्दनाक हत्याकांड, गला रेतकर युवक की हत्या..खेत में मिली खून से सनी लाश

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गई।
Feb 8 2020 4:26PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड का उधमसिंह नगर..कहने को ये जिला उत्तराखंड की औद्योगिक राजधानी कहा जाता है लेकिन यहां धीरे धीरे अपराध से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। सवाल सिस्टम से भी है कि आखिर क्यों यहां इस तरह बदनाम हो रहा है? क्यों चंद लोग कनून को ठेगे पर रखकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं? उधम सिंह नगर के काशीपुर से ही एक बार फिर से एक दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या की गई। युवक का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला। इसके बाद तो हड़कंप ही मच गया और खबर आग की तरह फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक सैलून में काम करता था और उसकी दो बेटियां भी हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है और इस बारे में जो भी अपडेट होगी, हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे ।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल से आई दुखद खबर, 9वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home