गजब: उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट में 13 जिलों के जिलाधिकारी कोई और ही हैं..देखिए
सीएम त्रिवेन्द्र कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। देखना है कि सीएम इस पर क्या एक्शन लेते हैं। सरकारी वेबसाइट की कहानी (DMs of Uttarakhand), तस्वीरों की जुबानी देखिए..
Feb 13 2020 1:32PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड के लोगों के लिए एक एक्सक्लूसिव जानकारी है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट कह रही है। https://uttara.gov.in (DMs of Uttarakhand) वेबसाइट के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले के डीएम चन्द्रेश कुमार यादव हैं। वेबसाइट के मुताबिक दीपक रावत बागेश्वर के डीएम हैं, डीएस गर्ब्याल अल्मोड़ा के डीएम हैं, नैनीताल के डीएम निधि मणि त्रिपाठी हैं, चमोली के डीएम रंजीत कुमार सिन्हा हैं, पौड़ी के डीएम एम एस उपरेती हैं। आपको और कुछ जिलों के डीएम भी देखने हैं, तो नीचे फोटो में आप देख सकते हैं। मतलब गजब हाल है। सरकारी वेबसाइट को हमने खोला तो हैरान रह गए। गजब का काम हो रहा है हमारे उत्तराखंड में। इस वेबसाइट में सब कुछ अपडेटेड है लेकिन जिलाधिकारी (DMs of Uttarakhand) कोई और ही हैं। अब सवाल ये है कि आखिर वो लोग हैं कौन जो इतने व्यस्त हैं कि सरकारी वेबसाइट को इतने लंबे वक्त से अपडेट नहीं कर पाए? डिजिटल इंडिया के दौर में क्या ये किसी शर्मनाक स्थिति से कम है? क्या ऐसे लोग उत्तराखंड सरकार का नाम बदनाम नहीं कर रहे? देहरादून के NIC ऑफिस में एसी कमरों की हवा खा रहे अफसरों को नीचे दी गई तस्वीरें जरूर देखनी चाहिए
पहली तस्वीर जो गूगल ने दिखाई
1
/
हम 21वीं सदी में जी रहे हैं। जब पूरे विश्व में डिजिटल क्रान्ति का दौर चला है, वहां उत्तराखंड में ये हाल है। जब हमने dm’s of uttarakhand सर्च किया तो सामने सरकार की वेबसाइट खुली और सीधे ये ही पेज खुला...आगे भी देखिए तस्वीरें
पेज खुला तो हम भी हैरान
2
/
पेज खुला तो हमने सोचा कि वाह क्या बात है। गूगल सर्च पर सरकार की वेबसाइट दूसरे नंबर पर है। लेकिन जब उस लिंक पर क्लिक किया तो हैरानी से आंखें फटी की फटी रह गई। एक बार के लिए लगा कहीं रातों रात सारे जिलाधिकारियों का ट्रांसफर तो नहीं हो गया? देखिए ये तस्वीर...आगे भी देखिएगा
इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन?
3
/
अब सवाल ये है कि आखिर किया तो किया क्या जाए? क्या वक्त नहीं आ गया है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए? सीएम त्रिवेन्द्र सख्त फैसलों के लिए जाने जाते हैं। देखना है कि सीएम इस पर क्या एक्शन लेते हैं।