उत्तराखंड: कर्ज से परेशान युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, रेलवे क्रॉसिंग के पास मिली लाश
उत्तराखंड के काशीपुर में कर्ज के बोझ से परेशान युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक की लाश बाजपुर रोड क्रॉसिंग के पास ट्रैक पर पड़ी मिली..
Feb 13 2020 6:30PM, Writer:कोमल नेगी
काशीपुर में मानसिक रूप से परेशान युवक ने खुद को गोली से उड़ा लिया। युवक की लाश बाजपुर रोड क्रॉसिंग के पास ट्रैक पर पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही है। मरने वाले युवक की पहचान 38 साल के सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई। वो आईटीआई थाना क्षेत्र में रहता था। सत्येंद्र की दाईं कनपटी पर 32 बोर की गोली धंसी थी। हथेली और कनपटी में गन पाउडर लगा हुआ था, जिसके चलते पुलिस इसे खुदकुशी का केस मान रही है। शव के पास झाड़ियों और पत्थर पर खून भी मिला है, इसीलिए पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच करेगी। मौके से देशी पीएमएफ गन और कारतूस भी बरामद हुआ। सत्येंद्र के परिजनों ने बताया कि उस पर लाखों का कर्जा हो गया था, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वो कर्ज चुका नहीं पा रहा था। कर्ज ना चुका पाने की वजह से वो तनाव में था, पर किसी ने नहीं सोचा था कि सत्येंद्र खुदकुशी कर लेगा। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी जमीन भी बेच दी थी। जिसके बाद से वो पत्नी के साथ टीचर कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली से उत्तराखंड आया ये हैवान..पत्नी को बेरहमी से मार डाला, फिर लाश को जला दिया