image: rishikesh karnprayag rail line crs special train trial done

खुशखबरी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर स्पेशल ट्रेन का सफल ट्रायल, देखिए वीडियो

योगनगरी ऋषिकेश में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन rishikesh karnprayag rail line पर पहाड़ की हरी-भरी वादियों के बीच ट्रेन को गुजरते देख लोग खुशी से चहक उठे, ये एक सपने के साकार होने जैसा था। ये शानदार वीडियो देखिए
Mar 18 2020 12:24PM, Writer:कोमल नेगी

पहाड़ में ट्रेन की छुक-छुक सुनने का सपना साकार होने वाला है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना rishikesh karnprayag rail line के तहत बना योग नगरी रेलवे स्टेशन यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है। मंगलवार को यहां सीसीआरएस स्पेशल ट्रेन का ट्रायल किया गया। पहाड़ की हरी-भरी वादियों के बीच ट्रेन को गुजरते देख लोग खुशी से चहक उठे। लोगों का उत्साह देखने लायक था। ट्रायल का एक वीडियो हम आपके लिए खासतौर पर लेकर आए हैं। सूत्रों की मानें तो ट्रायल सफल रहा है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। ट्रायल का निरीक्षण करने पहुंचे रेल सुरक्षा आयुक्त ने ट्रेन का ट्रायल सफल रहा या नहीं, इस पर कुछ नहीं बोला। लेकिन डीआरएम मुरादाबाद मंडल ने कहा कि ट्रायल सफल रहा। ट्रायल की फाइनल रिपोर्ट रेल सुरक्षा आयुक्त को देंगे। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। आपको बता दें कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में ट्रायल के लिए रेलवे विकास निगम लंबे वक्त से तैयारी कर रहा था। वीरभद्र रेल लाइन और स्टेशन का कार्य जोर-शोर से चल रहा था, ताकि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में ट्रायल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - इस गढ़वाली गीत में है शिव के होने का अहसास..करीब 3 लाख लोगों ने देखा, आप भी देखिए
स्टेशन में रेल सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक के नेतृत्व में सीसीआरएस स्पेशल ट्रेन के संचालन का ट्रायल किया गया। सूत्रों की मानें तो स्टेशन में रेल लाइन के पास कुछ खामियां पाई गई। रेल लाइन के ऊपर बिजली लाइन गुजर रही है, जिससे ट्रेन के संचालन के दौरान करंट का खतरा बना हुआ है। प्लेटफार्म नंबर एक का टीनशेड काफी बाहर निकला हुआ मिला। ट्रायल की रिपोर्ट आने में कुछ वक्त लगेगा, हालांकि डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश ने कहा कि ट्रायल सफल रहा। रेल सुरक्षा आयुक्त की तरफ से जानकारी मिलने का इंतजार है। आपको बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन rishikesh karnprayag rail line प्रोजेक्ट के तहत चारों धामों को आपस में जोड़ने के लिए 125 किमी लंबी रेलवे लाइन बनाई जा रही। प्रोजेक्ट का काम साल 2024-25 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। चलिए अब आपको योगनगरी में हुए ट्रायल का वीडियो दिखाते हैं…

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home