image: Coronavirus Uttarakhand:indian army coronavirus first case

दुखद: भारतीय सेना के जवान को कोरोना वायरस, दुआ कीजिए वो सलामत रहे..देखिए वीडियो

कोरोना वायरस देश के कई राज्यों में फैलते हुए भारतीय सेना (indian army coronavirus) तक पहुंच गया है। भारतीय सेना के एक जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, 34 वर्षीय जवान लेह में तैनात था, पढ़ें पूरी खबर..देखिए वीडियो
Mar 18 2020 2:09PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना वायरस अब लोगों को रुलाने लगा है। हर दिन कोरोना के नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना का एक केस डिटेक्ट हो चुका है। आम लोगों से होते हुए अब कोरोना भारतीय सेना में भी पहुंच गया है। भारतीय सेना के एक जवान का कोरोना वायरस (indian army coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया है। सेना में कोरोना का ये पहला मामला है। आर्मी सूत्रों ने जवान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। 34 वर्षीय ये जवान लेह में तैनात था। तबियत खराब होने पर उसमें कोरोना जैसे सिंप्टम्स मिले थे। जांच में इस बात की पुष्टि हो गई, कि जवान कोरोना की जद में है। भारतीय सेना में COVID-19 का यह पहला मामला है। जवान के साथ-साथ उसके पूरे परिवार को आइसोलेशन में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक संक्रमित जवान अपने पिता के संपर्क में आया था। उनके पिता 20 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट से ईरान से तीर्थयात्रा कर वापस लौटे थे। जांच में पिता भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्हें 29 फरवरी से लद्दाख हार्ट फाउंडेशन के आइसोलेशन में रखा गया है। आगे देखिए वीडियो

इंडियन आर्मी का यह सिपाही 25 फरवरी से छुट्टी पर था। 2 मार्च को उसने ड्यूटी ज्वाइन की। एहतियात के तौर पर 7 मार्च को उसे साथियों से अलग कर दिया गया। 16 मार्च को जवान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (indian army coronavirus) आया। जवान को सोनम नूरबो मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में बंद जैसे हालात हैं। स्कूल-कॉलेज, मॉल, बाजार बंद हैं। दफ्तरों को भी बंद करने की नौबत आ गई है। सेना ने भी अपने कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। सेना ने उन समारोहों, सभाओं को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है, जिनमें लोग व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं। देश में अब तक कोरोना के कुल 147 मामले सामने आ चुके हैं। 3 लोगों की मौत हो चुकी है। हमारी आपसे अपील है कि अपना ख्याल रखें। इस वायरस को सतर्कता बरत कर ही हराया जा सकता है, इसलिए सावधान रहें।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर स्पेशल ट्रेन का सफल ट्रायल, देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home