image: Youth fought with leopard in pauri garhwal

गढ़वाल का साहसी नौजवान..गुलदार से हुई आमने-सामने की भिड़ंत, भाग खड़ा हुआ आदमखोर

साहस की एक कहानी पौड़ी गढ़वाल pauri garhwal से सामने आई है, जहां अपनी जान आफत में देख एक युवक गुलदार से भिड़ गया। युवक की हिम्मत और जुझारूपन को देखकर गुलदार को भी पीछे हटना पड़ा...
Mar 20 2020 7:15PM, Writer:कोमल नेगी

पहाड़ की जिंदगी, पहाड़ सरीखी है। कठोर और मुश्किल। यहां हर कदम पर खतरे हैं और अगर इन खतरों का सामना करने का साहस ना हो तो पहाड़ में रह पाना नामुमकिन ही समझो। साहस की ऐसी ही एक कहानी पौड़ी गढ़वाल pauri garhwal से सामने आई है, जहां अपनी जान आफत में देख एक युवक गुलदार से भिड़ गया। युवक की हिम्मत और जुझारूपन को देखकर गुलदार को भी पीछे हटना पड़ा। गुलदार से भिड़ने वाले इस शख्स का नाम है अनिल सिंह। 40 वर्षीय अनिल सिंह पोखड़ा के गवांणी गांव में रहते हैं। बुधवार सुबह अनिल शिवालय में जल चढ़ाने गए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वापस लौटते वक्त उनका सामना ‘मौत’ से हो जाएगा। अनिल शिवालय से लौट रहे थे। इसी दौरान झाड़ी में घात लगाए गुलदार ने अनिल पर हमला कर दिया। गुलदार को अपने सामने देख अनिल की जान हलक में अटक गई। पर उन्होंने सोच लिया था कि चाहे जो हो वो गुलदार का सामना किए बिना हार नहीं मानेंगे। अनिल साहस का परिचय देते हुए गुलदार से भिड़ गए। अनिल से थोड़ी देर जूझने के बाद गुलदार की हिम्मत जवाब दे गई। वो वहां से भाग खड़ा हुआ। गुलदार के हमले में अनिल घायल हुए हैं, लेकिन उनकी जान बच गई। अनिल का नौगांवखाल के प्राथमिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुलदार के हमले की घटना से लोग डरे हुए हैं। उन्होंने इस मामले में वन विभाग को सूचित करते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बन रही है देश की सबसे मजबूत सड़क, जानिए इसकी 10 हाईटेक खूबियां.. देखिए वीडियो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home