image: Coronavirus Uttarakhand:Coronavirus raises new problems in uttarakhand

उत्तराखंड के लिए काल न बन जाए कोरोना, बुरे वक्त में लोगों को याद आ गया पहाड़?

कोरोना के डर से प्रवासी उत्तराखंडी अपने गांव लौट रहे हैं, पर ये सही नहीं है। कोरोना के संक्रमण काल में उत्तराखंड लॉकडाउन Coronavirus uttarakhand है और गांव-पहाड़ लौटने से आप अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर
Mar 23 2020 4:17PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना के चलते देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन है। उत्तराखंड Coronavirus uttarakhand में भी 22 मार्च से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन घोषित है। लॉकडाउन का मकसद उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना है, लेकिन एक खतरा अब भी बना हुआ है। दरअसल शहरों में लॉकडाउन होने के चलते सभी प्रवासी उत्तराखंडी अपने घर-गांव वापस लौट रहे हैं। विदेश में काम करने वाले लोग गांव वापस लौट आए हैं। टिहरी गढ़वाल में तो कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी अब तक स्क्रीनिंग नहीं हो पाई है। अलग-अलग शहरों से वापस लौट रहे लोगों के साथ कोरोना का संक्रमण भी उत्तराखंड में दाखिल हो सकता है। खतरा लगातार बना हुआ है। इस वक्त राज्य की सीमाएं सील हैं। सार्वजनिक परिवहन पर रोक है। कोरोना के इस संकट काल में अपने घर-परिवार की चिंता होना स्वाभाविक है, लेकिन हमें ये भी समझना होगा कि अगर संक्रमण को रोकना है तो सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। इसलिए जो जहां है, वहीं रहे। आगे भी पढ़िए

जो जहां है, वहीं रहे...ऐसा करके आप ना सिर्फ खुद को बल्कि अपने परिवार को, अपने गांव को भी सुरक्षित रख सकेंगे। बाहर से आने वाले प्रवासियों के साथ अगर कोरोना उत्तराखंड Coronavirus uttarakhand में दाखिल हो गया तो हालात बेकाबू होते देर नहीं लगेगी। पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अभाव है। ऐसे में जरूरी है कि हम खुद से पहले उन लोगों के बारे में सोचें, जो हमारी वजह से खतरे में आ सकते हैं। अच्छी बात ये है कि गांवों में भी लोग कोरोना को लेकर जागरूक हैं। बाहर से आने वाले लोगों को गांवों में एंट्री नहीं मिल रही। इस वक्त कई प्रवासी ऋषिकेश-हरिद्वार जैसी जगहों में फंसे हैं। परिवहन सेवाएं बंद हैं, जिस वजह से लोग परेशान तो हैं ही, साथ ही डरे हुए भी हैं। राज्य की सीमाएं सील हैं। अगर आप भी पहाड़ लौटने का मन बना रहें हैं तो फिलहाल ये इरादा टाल दें। उत्तराखंड समेत कई राज्यों में लॉकडाउन है। ऐसे में फिलहाल आप जहां हैं, वहीं रहे। क्योंकि ये आपकी और आपके अपनों की सुरक्षा का सवाल है। डर का माहौल ना बनने दें। धैर्य रखें। कोरोना की रोकथाम में सरकार का साथ दें।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home