image: Coronavirus Uttarakhand:uttarakhand government initiative for coronavirus

उत्तराखंड कोरोना वायरस अपडेट..जिलों में तैनात हुए मंत्री, जानिए किसे मिला आपके जिले का प्रभार

त्रिवेंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए कैबिनेट मंत्रियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। कैबिनेट मिनिस्टर्स को अलग-अलग जिलों का प्रभारी बनाया गया है। आगे जानिए पूरी डिटेल...
Mar 28 2020 8:57PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। उत्तराखंड लॉकडाउन है, पूरे 21 दिन के लिए। हालांकि राज्य सरकार लोगों को राहत देने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। जगह-जगह फंसे उत्तराखंडियों को उनके घर पहुंचाने का इंतजाम किया गया। दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह मुस्तैद है। अब राज्य सरकार ने कोरोना को हराने के लिए कैबिनेट मंत्रियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। कोरोना की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए हर कैबिनेट मंत्री को अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें जिलों का प्रभारी बनाया गया है, ताकि कोरोना से निपटने के बेहतर इंतजाम किए जा सकें।
सतपाल महाराज- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ जारी विज्ञप्ति के अनुसार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
सुबोध उनियाल- कृषि मंत्री सुबोध उनियाल टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के प्रभारी बनाए गए हैं।
डॉ. हरक सिंह रावत- वन महकमा देख रहे डॉ. हरक सिंह रावत को पौड़ी जिले का प्रभारी बनाया गया है।
डॉ. धन सिंह रावत- इसी तरह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रुद्रप्रयाग और चमोली जिले की व्यवस्थाएं देखेंगे।
आगे जानिए बाकी जिलों की डिटेल

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर, 31 मार्च को आप एक जिले से दूसरे जिले में जा सकते हैं..देखिए वीडियो
अरविंद पांडेय- शिक्षा राज्यमंत्री अरविंद पांडेय को पिथौरागढ़ के साथ-साथ चंपावत जिले का प्रभारी बनाया गया है।
रेखा आर्य- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य बागेश्वर की प्रभारी नियुक्त हुई हैं।
यशपाल आर्य- यशपाल आर्य को अल्मोड़ा और नैनीताल जिले की कमान मिली है।
मदन कौशिक- मंत्री मदन कौशिक देहरादून और ऊधमसिंहनगर जिले की व्यवस्थाएं देखेंगे।
कुल मिलाकर उत्तराखंड सरकार कोरोना की रोकथाम में जी-जान से जुटी है। कोरोना को हराने के लिए हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। लॉकडाउन का पालन करें, क्योंकि ये आपकी और हमारी जिंदगी का सवाल है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home