पौड़ी गढ़वाल: बड़ा रुलाता है गैस ऐजेंसी वाला, दर्जनों गांव हुए परेशान
सवाल ये है कि आखिर कब तक इन लोगों की मिन्नतें करते रहें? आखिर कब ये लोग स्थानीय लोगों की परेशानी को सुनेंगे? पढ़िए पूरी खबर
Apr 1 2020 9:13PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल
रिखणीखाल : कार्बेट नेशनल पार्क से लगे गांवों कर्तिया, रथुवाढाब, कालिंको, हैड़ाग्वाड़, बंजादेवी, दियोड़, कांडा नाला, भैंसियारौ, बैडवाड़ी, खेड़ा गजरोड़ा, सिसई चौड़, तूणीचौड़, खदरासी मैदावन से लेकर तैड़िया पांड गांव के हजारों गैस उपभोक्ताओं को सुबह घर के काम छोड़कर मीलों दूर तक सिर पर सिलेंडर ढोकर कोटद्वार धुमाकोट मार्ग पर आना और दिनभर की भूख प्यास झेलना नियति बन गयी है। गौरतलब है कि सिलेंडर वितरण एजेंसी संचालक समय पर दूरभाष पर बताने व तय समय-सीमा न बताने पर ग्रामीण असमंजस में पड़ सुबह ही निकल जाते हैं। कई बार तो लोगों को खाली हाथ वापस जाना पड़ता है, आज की आंखों देखी से ये स्पष्ट हो गया है कि इन लोगों को ऐसे ही बेवजह मुसीबत में डाला जाना नाइंसाफी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी स्वयं अन्य लोगों के साथ गैस सिलेंडर सिर में लेकर यात्री शेड खेड़ा कांडा पहुंची। सुबह दस बजे से पांच बजे तक सड़क पर रही। तब जाकर किसी तरह आठ अन्य उपभोक्ताओं ने सिलेंडर भरे। साथ ही तैड़िया पांड खदरासी आदि के लोगों ने कष्ट सहकर हर बार ही इस दुविधा से क्षुब्ध होकर गैस वितरक एजेंसी संचालक से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मुंबई से पैदल चलकर पहाड़ में अपने गांव पहुंचे दो युवक, बताई दुख भरी कहानी