image: Coronavirus Uttarakhand:Elephants came on roads in haridwar

उत्तराखंड लॉकडाउन: इधर आप घरों में हैं, उधर जंगल से सड़कों पर उतरे ‘गजराज’..देखिए वीडियो

हाथी को टहलते देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। केवल हरिद्वार के तीन क्षेत्रों में भी इन दिनों हाथी (haridwar elephant) घूमते नजर आ रहे हैं, जिन्हें जंगल की तरफ खदेड़ने में वन विभाग को खूब मेहनत करनी पड़ रही है....देखिए वीडियो
Apr 2 2020 2:49PM, Writer:कोमल नेगी

लॉकडाउन के चलते इंसान घरों में कैद हैं, लेकिन जंगली जानवरों की मौज आ गई है। जगह-जगह हिरणों के झुंड टहलते दिख रहे हैं। आम दिनों में ऐसी तस्वीरें बमुश्किल ही देखने को मिलतीं। जगह-जगह से जंगली जानवरों के सड़कों पर घूमने के वीडियो आ रहे हैं। एक ऐसी ही तस्वीर हरिद्वार में देखने को मिली। जहां हर की पैड़ी क्षेत्र (haridwar elephant) में गजराज टहलते नजर आए। राजाजी नेशनल पार्क से सटे एरिया में हाथी अक्सर नजर आ जाते हैं, लेकिन हर की पैड़ी में भी हाथी टहलने आएंगे, ये तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। पर ऐसा हुआ। एक हाथी जंगल से निकल कर हर की पैड़ी पहुंच गया। अब गजराज तो गजराज हैं, इंसानों के नियम उन पर नहीं चलते। इसलिए जहां मन किया उधर ही निकल पड़े। क्षेत्र में हाथी को घूमते देख अफरा-तफरी मच गई। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड लॉकडाउन के बीच दिलकश नज़ारा, सड़क पर उतरा खूबसूरत हिरनों का परिवार ..देखिए वीडियो
बताया जा रहा है कि इस दौरान हाथी ने एक पुरोहित को भी घायल कर दिया। बाद में वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हाथियों के हरिद्वार में टहलने का ये पहला मामला नहीं है। गुरुवार को भी शहर में तीन हाथियों ने जमकर आतंक मचाया था। एक हाथी ने हर की पैड़ी पहुंचकर अपर रोड, पालिका बाजार, मालवीय घाट, सुभाष घाट समेत कई अन्य घाटों पर चहलकदमी की। तो वहीं दूसरे हाथी ने हनुमान घाट के पास एक पुरोहित को घायल कर दिया। भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और ज्वालापुर स्टेशन के पास भी हाथी टहलते दिखे। जिन्हें वापस जंगल की तरफ खदेड़ने में वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - ये देखो उत्तराखंडियों..इटली से डॉक्टर मोहन रावत का संदेश..यहां हर दिन 700 लोग मर रहे हैं
कल तक गाड़ियों के शोर, इंसानी घुसपैठ से जंगली जानवर डरे-सहमे रहते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब वो आजादी महसूस करने लगे हैं। देखिए हरिद्वार में हाथियों (haridwar elephant) का वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home