श्रीनगर मेडिकल अस्पताल में भर्ती
1
/
22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन वह किसी तरह अपने गांव पहुंचा। ये पता चलते ही पुलिस टीम युवक को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक में कोरोना के सिंप्टम्स नहीं दिखे हैं। उसकी हालत सामान्य है। युवक ने 27 मार्च को अस्पताल में अपनी स्क्रीनिंग भी कराई थी।
परिवार भी होम क्वारेंटीन
2
/
डॉक्टरों ने युवक को एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। स्वास्थ्यकर्मी उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। युवक के परिजनों को भी होम क्वारेंटाइन किया गया है। एहतियात बरतना जरूरी भी है, क्योंकि अब तक उत्तराखंड में जितने भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें ‘बाहरी’ कनेक्शन कॉमन रहा। सातों कोरोना पॉजिटिव मरीज विदेश से वापस लौटे थे।