उत्तराखंड में अवैध रूप से घुसने वाले 13 जमातियों के खिलाफ केस दर्ज..छुप-छुपकर घुस रहे थे
उत्तराखंड के लिए डराने वाली खबर है। जमाती पुलिस से छिपकर शहरों में दाखिल हो रहे हैं। रुद्रपुर में गैरकानूनी तरीके से शहर में घुसे 13 जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया...आगे पढ़िए पूरी खबर ...वीडियो भी देखिए
Apr 2 2020 8:21PM, Writer:कोमल नेगी
देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। मुश्किलें पहले ही काफी थीं, उस पर निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज ने दिक्कतें और बढ़ा दी हैं। मुख्यमंत्री जमातियों से अपील कर रहे हैं, कि जो भी मरकज से वापस लौटे हैं, वो अपनी जांच कराएं, लेकिन कई लोग अब भी छिपकर बैठे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच पुलिस ने प्रदेश में अवैध रूप से घुसने और सूचना ना देने वाले जमातियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। रुद्रपुर में 13 जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ये लोग मुरादाबाद में हुई जमात में शिरकत करने के बाद रेलवे ट्रैक के किनारे चलते हुए रुद्रपुर में दाखिल हो गए थे। वहां से हल्द्वानी जाने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही धर लिए गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी जमातियों को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अबूधाबी से लौटा युवक अस्पताल में भर्ती, परिवार को भी किया गया क्वारेंटीन
खबर है कि अब इन जमातियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, क्योंकि ये लोग अवैध रूप से उत्तराखंड में दाखिल हुए हैं। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उनमें बुफरान, फरमान, मो. नसीम, उसामा, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद उमर, मोहम्मद सरताज, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद शानू और मोहम्मद याकूब शामिल हैं। सभी लोग नैनीताल, हल्द्वानी के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। आपको बता दें कि बुधवार को रुद्रपुर पुलिस ने कुछ लोगों के समूह को रेलवे ट्रैक के पास देखा था। पूछताछ की तो पता चला कि ये लोग मुरादाबाद में हुई जमात में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जो लोग दिल्ली मरकज़ में गए, उनके बारे में CM त्रिवेन्द्र ने बताई खास बातें..देखिए वीडियो
दरअसल इन दिनों राज्य की सीमाएं सील हैं, इसलिए पुलिस ने अवैध तरीके से प्रदेश में दाखिल हुए जमातियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।