देहरादून से बहुत बड़ी खबर.. 6 जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, उत्तराखंड में बढ़ा खतरा
देहरादून से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस (Coronavirus Uttarakhand) के 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
Apr 3 2020 9:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कोरोना का डर लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तराखँड के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज ही यानी एक ही दिन में कोरोना (Coronavirus Uttarakhand) के 6 नए मरीजों की पुष्टि हो गई है। आज आए हेल्थ बुलेटिन में 6 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है। ये संख्या अप्रत्याशित तरीके से बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में 5 जमातियों में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा उधमसिंह नगर में 1 और जमाती में हुई कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती का कहना है कि आज प्राप्त हुई 92 ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं। सभी जमातियों को पूरी एहितयात के साथ आइसोलेशन में रखा गया है। आने वाले 15 दिन उत्तराखँड के लिए बेहद खतरनाक और चुनौतीपूर्ण साबित होने वाले हैं। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ के एक घर में भीड़ जुटाकर नमाज पढ़ रहे थे 10 लोग, पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप
आने वाले 15 दिन खतरनाक और चुनौती भरे
आज सुबह ही खबर आई थी कि उधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस आए हैं। यानी कुल मिलाकर देखें तो आज के ही दिन में पूरे उत्तराखँड में 9 नए पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। संभल जाइए क्योंकि अब नहीं संभले तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है। पूरे उत्तराखँड में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और भी ज्यादा अलर्ट हो गया है। खासतौर पर दिल्ली की तब्लीगी जमात और अन्य राज्यों की जमातों में शामिल होने वाले लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड सरकार के साथ साथ पूरे देश की राज्य सरकारों का फोकस ऐसे लोगों की पहचान करने पर ही है। उत्तराखंड की बात करें तो अब तक 292 जमातियों को क्वारंटीन किया है। एक रिपोर्ट कहती है कि उत्तराखंड में 10 संक्रमित मरीजों के संपर्क में 1150 से ज्यादा लोग आए हैं। मामला कितना खतरनाक हो सकता है, आप समझ सकते हैं। उधमसिंह नगर जिले के हाल भी ठीक नहीं हैं...आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस, जमात से लौटे 3 लोग कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड (Coronavirus Uttarakhand) से जुड़ी बहुत बड़ी और डराने वाली खबर
आज सुबह ही सामने आई। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में आज सुबह ही कोरोनावायरस के 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए। यह तीनों नए पॉजिटिव केस वो हैं, जो हाल ही में जमात में शामिल होकर आए थे। पुलिस ने फिलहाल तीनों को पकड़कर पंतनगर विश्वविद्यालय के क्वारेंटीन सेंटर में रखा है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तीनों की सैंपल उधम सिंह नगर के जिला अस्पताल से हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट कहती है कि तीनों जमातयों के सैंपल पॉजिटिव हैं। अब उत्तराखंड में नया हेल्थ बुलेटिन सामने आया है। देहरादून में 5 नए केस बढ़ गए हैं और उधमसिंह नगर जिले में एक और पॉजिटिव केस सामने आ गया है। खतरा आप खुद समझ सकते हैं।