image: Coronavirus Uttarakhand 64 people related to tablighi jamaat came out

उत्तराखंड के DGP की वॉर्निंग का असर, 64 तबलीगी जमाती सामने आए

डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कल कहा था कि जमात से जुड़े लोग खुद सामने आ जाएं, वरना इनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चेतावनी का असर दिखने लगा है, राज्य में 64 जमाती क्वॉरेंटाइन के लिए आगे आए हैं..देखिए वीडियो
Apr 6 2020 4:47PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड के डीजीपी अनिल के रतूड़ी की चेतावनी का असर दिखने लगा है। तब्लीगी जमात से जुड़े लोग सामने आने लगे हैं। प्रशासन को अपने बारे में सूचना दे रहे हैं। इन लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। रुड़की में 16 जमातियों को होम क्वारेंटाइन किया गया। रुद्रपुर के एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि जिले में 15 जमाती खुद सामने आए हैं। इन सभी का मेडिकल करवा कर क्वारेंटाइन किया जा रहा है। हरिद्वार में जमातियों की तलाश के लिए पुलिस टीम बनाई गई है। देहरादून के डोईवाला में केशवपुरी और झबरावाला बस्ती को सील कर दिया गया है। यहां दो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जो 64 जमाती प्रशासन के सामने आए हैं, वो तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। साथ ही दिल्ली से आए चार जमातियों के संपर्क में भी आए थे। ये चारों जमाती दिल्ली में क्वारेंटाइन किए गए हैं। जिनमें से दो में कोरोना की पुष्टि हुई है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - खतरा: पहाड़ में पहुंचा कोरोना..उत्तराखंड में मरीजों की संख्या बढ़ी, हर जिले के आंकड़े देखिए
15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि सभी 64 लोग क्वारेंटाइन के लिए तैयार हैं। देहरादून के डीएम ने इस बारे में सीएमओ को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जमात से आए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के भी सैंपल लिए जाएंगे। हरिद्वार में जमातियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। रुड़की में भगवानपुर कस्बे के ढोली खास मोहल्ले से पुलिस ने 16 जमातियों को कलियर गेस्ट हाउस में होम क्वारेंटाइन के लिए भेजा। ये लोग 16 मार्च को जमात से लौटे थे। आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार और प्रशासन पिछले कई दिनों से जमातियों से सामने आने की अपील कर रहे थे, लेकिन अपील का असर दिख नहीं रहा था। कल डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने जमात से लौटे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो सोमवार तक खुद सामने आ जाएं। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड मे 3 बड़े गांव पूरी तरह सील, 20 हजार लोग हुए क्वारेंटाइन..देखिए वीडियो
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा था कि वरना ऐसे लोगों के खिलाफ बाद में हत्या का मुकदमा दर्ज होगा। सामने आने के लिए सोमवार शाम 6 बजे तक का अल्टीमेटम भी दिया गया था। डीजीपी की चेतावनी का असर दिखने लगा है, जमाती सामने आने लगे हैं, इससे कोरोना को रोकने में काफी मदद मिलेगी।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home