उत्तराखंड मे 3 बड़े गांव पूरी तरह सील, 20 हजार लोग हुए क्वारेंटाइन..देखिए वीडियो
उत्तराखंड के रुड़की के पिनायाला गांव (Roorkee paniyala village) और मलकपुर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां 17 हजार की आबादी क्वारेंटाइन कर दी गई है। देखिए वीडियो
Apr 6 2020 3:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना वायरस पैर फैला चुका है। स्थिति अभी कंट्रोल में है लेकिन आगे क्या होगा, कोई नहीं जानता। खबर उत्तराखंड के रुड़की से आ रही है। 14 हजार की आबादी वाले पनियाला गांव (Roorkee paniyala village) , 3 हजार की आबादी वाले गैंडी खाता और 3 हजार की आबादी वाले मलकपुर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन गांवों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। राशन की दुकानों से लोगों को जरूरी चीजें और सब्जियां भी पहुंचाई गईं। गांव के 50 फीसदी परिवारों को अप्रैल महीने का राशन बांटा जा चुका है। अब जरा जान लीजिए कि ऐसा आखिर कैसे हो गया ? दरअसल पनियाला गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिला, खबर है कि वो पूरे गांव में घूमा। गांव में घनी आबादी है और इस वजह से डर है कि यहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन न हो जाए। इसके बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी इस गांव की आबादी 14 हजार है। इसके अलावा मलकपुर गांव को भी सील कर दिया गया है। इस गांव की आबादी 3 हजार है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक मलकपुर गांव का ही रहने वाला है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - खतरा: पहाड़ में पहुंचा कोरोना..उत्तराखंड में मरीजों की संख्या बढ़ी, हर जिले के आंकड़े देखिए
अब पनियाला गांव को भी पूरी तरह क्वारंटाइन कर दिया है। यहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पूरे गांव के रास्ते बंद हैं और यहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कि 50 फीसदी परिवारों को राशन मिल चुका है। बाकी लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है।
गांव में कीटनाशक का छिड़काव हो रहा है।
पूरे गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
कोरोना संक्रमित युवक की मां को तेज बुखार है। चिकित्सक उनके उपचार में जुटे हैं।
शनिवार को यहां एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - ध्यान दें: नैनीताल जिले के ये इलाके सील किए गए, यहां भूलकर भी न जाएं
पनियाला गांव (Roorkee paniyala village) में मरीज के संपर्क में आने वाले 54 लोगों को एक गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया है।
युवक के माता-पिता, भाई-बहन समेत सात लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया।
मस्जिद से लोगों से घर के अंदर ही नमाज अदा करने को कहा गया।
शब-ए-बरात का त्योहार भी सभी घर के अंदर मनाएंगे।
मंदिरों से भी लोगों से अपील की गई है कि घरों से बाहर न निकलें