image: Rudraprayag army soldier shaheed devendra singh

रुद्रप्रयाग जिले का सपूत आतंकी मुठभेड़ में शहीद..परिवार में इकलौता कमाने वाला चला गया

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान शहीद हो गए। इनमें रुद्रप्रयाग के देवेंद्र सिंह राणा (shaheed devendra singh rana) भी शामिल हैं।
Apr 6 2020 8:25PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। एक तरफ राज्य सरकार प्रदेश के भीतर कोरोना से लड़ाई लड़ रही है, तो वहीं देवभूमि के जांबाज देश की सीमा पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ चले ऑपरेशन में उत्तराखंड ने भी अपने दो जवानों को खो दिया। एक जवान रुद्रप्रयाग का है, जबकि दूसरा जवान पौड़ी का रहने वाला है। दोनों के घरों में इस वक्त मातम पसरा है। परिजन बिलख रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिले से जिस जवान ने अपनी शहादत दी है, उनका नाम देवेंद्र सिंह राणा (shaheed devendra singh rana) है। देवेंद्र सिंह राणा बसुकेदार तहसील के तिनसोली गांव के रहने वाले थे। हवलदार के पद पर कार्यरत देवेंद्र पैरा रेजिमेंट का हिस्सा थे। वो पिछले 18 साल से देश की सेवा कर रहे थे। जवान देवेंद्र सिंह का परिवार रायवाला के छिद्दरवाला गांव में किराये के मकान में रहता है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल का सपूत आतंकी मुठभेड़ में शहीद, 2 बहनों का इकलौता भाई था..इस साल होनी थी शादी
देवेंद्र चाहते थे कि बच्चे पढ़-लिखकर कुछ बन जाएं, इसलिए गांव की बजाय बच्चों को शहर में पढ़ा रहे थे। बच्चे हमेशा की तरह इस बार भी पापा के घर लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अफसोस की इन मासूमों का इंतजार अब कभी खत्म नहीं होगा। देवेंद्र तो नहीं लौटे, लेकिन रविवार को उसने जुड़ी बुरी खबर जरूर घर पहुंची। शहीद देवेंद्र का बेटा आयुष कक्षा छह में है, जबकि बेटी आंचल कक्षा 7 में पढ़ती है। दोनों रायवाला के आर्मी स्कूल में पढ़ते हैं। घर में शहीद की पत्नी विनिता और मां कुंवरी देवी और एक छोटा भाई भी है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी देवेंद्र पर ही थी। उनकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। देवेंद्र सिंह की शहादत की सूचना मिलते ही शहीद का परिवार सेना के वाहन से गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गया। शहीद के गांव में भी मातम पसरा है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में शोक की लहर, पहाड़ के दो सपूत मुठभेड़ में शहीद..5 आतंकियों को मारकर गए
शहीद देवेन्द्र सिंह राणा (shaheed devendra singh rana) के पार्थिव शरीर को गांव लाया जा रहा है। जहां मंदाकिनी के तट पर उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उत्तराखंड के शहीद जवानों की शहादत को नमन करते हुए, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home