image: Coronavirus uttarakhand these districts are safe

उत्तराखंड: ये 7 जिले दे रहे हैं कोरोना को मात, जागरूक जनता और मुस्तैद प्रशासन को सलाम

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के सभी मामले 6 जिलों में सामने आए हैं। प्रदेश के 7 जिले फिलहाल सुरक्षित कहे जा सकते हैं, यहां जिला प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है...
Apr 8 2020 4:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर लगातार खबरें मिल रही हैं। बुरी खबरें ज्यादा हैं, लेकिन कुछ अच्छी खबरें भी हैं। सबसे राहत वाली बात ये है कि ज्यादातर पहाड़ी जिलों में अब तक कोरोना के उतने पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं। उत्तराखंड में अब तक 32 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा केस देहरादून जिले से हैं। यहां कोरोना के 18 पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भी कोरोना पॉजिटिव केस मिले। अल्मोड़ा कोरोना से अछूता था, लेकिन अब यहां रानीखेत में भी एक कोरोना पॉजिटिव मामला मिला है। फिलहाल राज्य में कोरोना के जितने भी पॉजिटिव केस मिले हैं, वो इन्हीं 6 जिलों के भीतर मिले हैं। यानि उत्तराखंड के 7 जिले फिलहाल सुरक्षित कहे जा सकते हैं। टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग में अब तक कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। हालंकि पौड़ी गढ़वाल में भी स्थिति लगभग नियंत्रण में है। यहां कुछ दिन पहले कोटद्वार में स्पेन से लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, पर अब मरीज ठीक हो चुका है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 6 जिलों के हॉट स्पॉट सील हो सकते हैं, क्या जनता के लिए CM त्रिवेन्द्र लेंगे बड़ा फैसला?
दरअसल पहाड़ के लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। कोरोना को हराने के लिए इसी जज्बे और धैर्य की जरूरत है। हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। कोरोना के अलावा जिस एक चीज से बचकर रहने की जरूरत है, वो है फर्जी अफवाह। अफवाहों पर ध्यान ना दें। अपने विवेक से काम लें। कोरोना को प्रदेश से दूर रखने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। जिन देशों और शहरों ने कोरोना पर काबू पाया है, वहां इसे हराने में जनता की बड़ी भूमिका रही। इसलिए आपको भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले जमात से लौटे लोगों से जुड़े हैं। इसलिए अगर आपको कोई संदिग्ध दिखे, या लगे कि कोई बाहर से लौटा है, लेकिन प्रशासन से छिप रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस वक्त जितना संभव हो सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करें। क्योंकि कोरोना से बचाव का यही एकमात्र विकल्प है। कोरोना को हराने में राज्य सरकार को सहयोग दें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home