उत्तराखंड: कैंसर पीड़िता के लिए देवदूत बनी पुलिस, लॉकडाउन में भी दिल्ली से मंगा दी दवाइयां
पुलिस ने कैंसर पीड़िता की मदद की और उनके लिए दवाई और इंजेक्शन दिल्ली से मंगवाने का नेक काम करके इंसानियत का उदाहरण दिया है। आप भी पढ़िए पुलिस के नेकदिली को दर्शाती खबर
Apr 9 2020 9:11PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
संकट बड़ा है, विकट परिस्थितियां हैं, देवभूमि को कोरोना ने जकड़ लिया है, घर से बाहर निकलने में खतरा है, सरकार ने सभी लोगों को बाहर निकलने के लिए मना किया है, मगर इन परिस्थितियों में उत्तराखंड पुलिस दिन-रात, बिना किसी शिकायत के अपनी ड्यूटी पूरी कर रही है। हम अपने-अपने घरों में बैठ कर यह सोच भी नहीं सकते कि इस समय उत्तराखंड पुलिस को कितनी मेहनत करनी पड़ रही होगी। अपने परिवारों से दूर वह सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं, तब भी उनके माथे पर एक शिकन तक नहीं आती। लॉकडाउन के दौरान पुलिस कभी लोगों को भोजन कराती नजर आती है तो कभी राशन बांटती। मानवता की मिसाल पेश करती उत्तराखंड पुलिस सदैव सबकी मदद के लिए तत्पर रहती है। अपनी ड्यूटी के साथ-साथ वे सब का ख्याल रख रही हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ में तैनात इस SSP को मिली ढेर सारी दुआएं, 20 किलोमीटर दूर घर तक भिजवाई दवा
ऐसी ही इंसानियत का उदाहरण उधमसिंह नगर की पुलिस ने समाज के सामने पेश किया है। आपको तो यह पता ही होगा लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें बंद हो रखी हैं, मार्केट में स्टॉक नहीं आ रहा जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं कठिन परिस्थितियों में उधमसिंह नगर की पुलिस ने कैंसर पीड़िता महिला की मदद की और लॉकडाउन की वजह से दिल्ली से उनके लिए कैंसर का इंजेक्शन और दवा मंगवा कर दी। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को उधमसिंह नगर पुलिस के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को रुद्रपुर के दीपक राणा ने सम्पर्क किया और बताया कि उनकी मां को कैंसर है, और उनका इलाज फिलहाल मुंबई से चल रहा है। क्योंकि उनकी स्थिति स्थायी नहीं है इसलिए उन्हें ट्रैवल करने से मना किया गया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए आज की Good News, एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट
साथ ही अमित कुमार को यह भी बताया गया कि लॉकडाउन के चलते दीपक राणा की मां के कैंसर की दवाइयां आसपास के मेडिकल स्टोर्स में भी खत्म हो गई है जिसकी वजह से उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को यह बात पता चली कि स्थानीय मेडिकल स्टोर में भी उनकी कैंसर पीड़ित माह के लिए दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं तो उन्होंने तुरंत ही सीईओ अमित कुमार द्वारा दिल्ली संपर्क किया और दवाई मंगवा कर पीड़िता के पुत्र को सौंपी। उनकी वजह से मां के स्वास्थ्य के लिए चिंतित बेटे के चेहरे पर संतोष दिखा। उन्होंने उधमसिंह नगर पुलिस और अमित कुमार का दिल से आभार व्यक्त किया। पुलिस द्वारा किया गया यह नेक काम इंसानियत का बड़ा उदाहरण है। ऐसे ही लोगों को देख कर लगता है कि देश का वर्तमान ज़िम्मेदार और नेक हाथों में है।