उत्तराखंड समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने PM मोदी से कहा...लॉकडाउन बढ़ाया जाए
दिल्ली में देश भर में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर मंथन चल रहा है। उत्तराखंड समेत देश के 11 राज्यों के मुख्मंत्रियों ने पीएम मोदी से कहा है कि राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया जाए।
Apr 11 2020 3:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड सरकार ये फैसला ले चुकी है कि राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार भी इस फैसले पर मुहर लगाने वाली है। दिल्ली में देशभर में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर मंथन चल रहा है और जल्द ही आपको एक बड़ी खबर मिल सकती है कि देशभर में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ेगा। मीटिंग में उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा ,पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान यानी 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मांग की है कि राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए। माना जा रहा है कि अब देशभर में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। उधर पीएम मोदी ने हर राज्य के सीएम से कहा है कि इस संकटकाल में वो हर मुश्किल घड़ी में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। मान जा रहा है कि उत्तराखंड में कुछ जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में कोरोना को लेकर कम्प्लीट लॉकडाउन रहेगा। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 30 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन, A और B कैटेगरी में बंटेंगे जिले..जानिए खास बातें
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार की प्लानिंग है कि उत्तराखंड को कोरोना के हिसाब से 2 कैटेगरी में बांटा है। आइए अब आपको ए और बी कैटेगरी के बारे में खास बातें बता देते हैं।
पहली कैटेगरी है ए।
इस कैटेगरी में वो जिले हैं जहां अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।
दूसरी कैटेगरी है बी
जहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और आगे भी इनके सामने आने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि बी कैटेगरी के जिलों में प्रतिबंध लागू रहेगा और ए कैटेगरी के जिलों में प्रतिबंध में कुछ हद तक ढील दी जाएगी। बी कैटेगरी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और यहां प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।
इसके अलावा ए कैटेगरी के जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी यहां लोग जिले के अंदर आवाजाही कर सकेंगे।
हां अगर ए कैटेगरी के जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए तो प्रतिबंध और भी ज्यादा सख्त हो सकता है।