image: Yogi Adityanath Model to fight coronavirus

उत्तराखंड समेत देश के लिए बड़े काम का है ‘योगी’ मॉडल..2 मिनट समझिए ये सुपरहिट फॉर्मूला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ एक ऐसी रणनीति बनाई है जिससे अन्य राज्यों को सबक लेने की बहुत जरुरत है। आप भी पढ़िए
Apr 16 2020 2:12PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने कोरोना वायरस के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए जो रणनीति बनाई है उससे बाकी राज्यों को सीख लेने की बहुत जरूरत है। आपको बता दें कि आदित्यनाथ योगी मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव से नाता रखते हैं। वो 2017 से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान सम्भाले हुए हैं। योगी के अनुशासन और कड़े नियमों के कारण उत्तर प्रदेश में काफी प्रगति हुई है। हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश में जमातियों की बढ़ती चुनौती के बीच कोरोना की रोकथाम के लिए कुछ ठोस कदम और निर्णय लिए हैं। उन्होंने हॉटस्पॉट की रणनीति को अपना कर उत्तर प्रदेश का एक बड़ा मॉडल देश के आगे पेश किया है। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए क्षेत्रों को हॉटस्पॉट में बदला जा रहा है। अगर किसी भी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमित पाया जाता है तो योगी की रणनीति के तहत पूरे क्षेत्र को सील किया जा रहा है। ये रणनीति अबतक दो चरणों मे की जा चुकी है। चलिये आपको आंकड़ों से भी अवगत कराते हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में इस रास्ते से घुस सकते हैं कोरोना संदिग्ध, चौंकन्नी हुई पुलिस और SSB
पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 146 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए थे। 13 अप्रैल तक इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 1,71,232 मकानों और 9,78,055 लोगों को टारगेट करने पर इन क्षेत्रों से 401 कोरोना पॉज़िटिव लोग मिले थे। बाकी 2470 कोरोना सन्दिग्ध भी पाए गए थे जिनमें से 2427 को क्वारंटाइन में रखा गया है। दूसरे चरण में 24 जिलों को टारगेट किया गया था। वहां 62 हॉटस्पॉट क्षेत्र चिन्हित किये गये थे जिनमें 1,62,644 मकानों में से 9,50,828 लोगों को सूची में रखा गया था। बता दें कि इन हॉटस्पॉट जिलों में से 80 लोगों कोरोना पॉज़िटिव हैं और 1062 लोग सन्दिग्ध हैं। अब आपको बताते हैं कि आदित्यनाथ योगी की रणनीति के अनुसार बनाये गए इन हॉटस्पॉट में प्रशासन कैसे कार्य कर रहा है। आगे भी पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से सामने आई सबसे खूबसूरत तस्वीर, दुनियाभर के जीव वैज्ञानिकों में खुशी की लहर
चूंकि यह हॉटस्पॉट बने क्षेत्र सील हो रखे हैं इसलिए यहां केवल पुकिसकर्मियों, स्वास्थ्य विभाग, और सफ़ाई कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति मिली है। सभी दुकानें यहां तक कि मेडिकल स्टोर भी बन्द करने के निर्देश दिए हैं। पूरे राज्य में बनाये गए हॉटस्पॉट में से हर एक हॉटस्पॉट में एक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ दमकल वाहनों और क्षेत्र को सैनिटाइज कराने का पूरा प्रबंध है। योगी ने सबकी जरूरतों का ध्यान रखते हुए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में डोरस्टेप डिलीवरी की व्यवस्था भी कराई है। 1647 डोरस्टेप डिलीवरी मिल्क वैन के जरिये लोगों के घरों तक तक ताजे दूध की सप्लाई का कार्य हो रहा है, फल और सब्जियां लोगों तक पहुंचाने के लिए 2081 वाहन लगे हैं। साथ ही राशन और जरूरत के सामान के लिए कुल 2256 व्यक्तियों को और 1683 प्रोविजनल स्टोर भी उपलब्ध कराए गए हैं और लाग तक डोरस्टेप डिलीवरी हो रही है। योगी ने हर हॉटस्पॉट में कम से कम 14 दिनों तक यह प्रक्रिया अपनाने को बोला है, जबतक क्षेत्र में कोई और पॉज़िटिव केस न निकले।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home