BREAKING: उत्तराखंड में दो नए कोरोना मरीज..1 महिला और एक पुरुष वायरस से संक्रमित
इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 42 पहुंच चुकी है। बरिद्वार में दो नए मरीज मिले हैं।
Apr 18 2020 1:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खासतौर पर हॉटस्पॉट इलाकों में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज अब सामने आ रहे हैं । एक बड़ी खबर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से आ रही है जहां कोरोनावायरस के दो नए के सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि एक महिला और एक पुरुष में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। खबर है कि जिस पुरुष को कोरोना पॉजिटिव मिला है, वो त्रिवेणी घाट में सफाई का काम करता था। उसके अलावा एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव है। बताया जा रहा है कि दोनों ही रुड़की तहसील के रहने वाले हैं। एहतियात के तौर पर दोनों के परिवारों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और जिस इलाके में वो रहते हैं उस इलाके में लोगों को घर के भीतर रहने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अकेले देहरादून में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है। कल ही देहरादून में 1 साल का बच्चा और आर्मी की डॉक्टर कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। अब हरिद्वार से 2 केस और सामने आ रहे हैं जो कि शासन और प्रशासन की चिंता बढ़ा सकते हैं। आगे देखिए हर जिले के आंकड़े
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 20
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00