वाह..उत्तराखंड में इंटरनेशनल एयरपोर्ट? जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा से जुड़ेगी देवभूमि
खबर है कि उत्तराखंड के जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर विकसित करने की योजना है। जानिए योजना की खास बातें
Apr 18 2020 3:46PM, Writer:कोमल नेगी
आप और हम सब इस वक्त कोरोना का कहर थमने का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना का कहर थमेगा तो उत्तराखंड में पर्यटन संबंधी योजनाओं पर काम शुरू होगा। सबसे अच्छी खबर ये है कि उत्तराखंड के जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर विकसित करने की तैयारी चल रही है। जी हां...एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी तैयारियां चल रही हैं। उत्तराखंड में जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा। विस्तारीकरण पर आने वाले सारा खर्च केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा। देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं से जोड़ने का मकसद विदेशी पर्यटकों को बड़ी तादाद में उत्तराखंड लाना है। फिलहाल तो ये सिर्फ योजनाएं हैं, जिन्हें धरातल पर उतारने का काम चल रहा है। आगे जानिए इसके बारे में कुछ खास और दिलचस्प बातें
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गर्भवती पत्नी, मासूम बेटी को घर में अकेला छोड़ा..23 मार्च से ड्यूटी पर तैनात है ये जांबाज
हवाई सेवा शुरू होने के बाद पर्यटक अमेरिका जैसे देशों से सीधे फ्लाइट पकड़ कर देहरादून आएंगे। जहां से वो हेली सेवाओं के जरिए फूलों की घाटी और हिमालय की खूबसूरती को करीब से निहार सकेंगे। हवाई सेवा के जरिए देहरादून-काठमांडू को जोड़ने की कवायद भी चल रही है। इससे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रेवेन्यू भी बढ़ेगा। आपको बता दे कि इस वक्त जौलीग्रांट एयरपोर्ट और पंतनगर एयरपोर्ट को इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी संचालित कर रही है। इन दोनों एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। विस्तारीकरण के बाद यहां ये वियतनाम, कंबोडिया, दुबई और गल्फ कंट्री के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना है। इसके अलावा प्रदेश सरकार पहाड़ के छोट-छोटे शहरों-कस्बों को भी हेली सेवा से जोड़ रही है। गौचर, चिन्यालीसौड़ जैसी जगहें हेली सेवा से जुड़ चुकी हैं, दूसरे शहरों में भी जल्द ही हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी।