image: Three district of Uttarakhand declared red zone know everything

कोरोना वायरस..उत्तराखंड में 3 रेड जोन, 3 ऑरेंज जोन और 7 ग्रीन जोन..जानिए सब कुछ

देहरादून पहले से रेड जोन में था। शनिवार को हरिद्वार में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हरिद्वार भी रेड जोन में शामिल हो गया। 9 कोरोना पॉजिटिव केस वाले नैनीताल जिले को भी रेड जोन में रखा गया है...
Apr 19 2020 6:48PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड कोरोना से लगातार जंग लड़ रहा है। यहां अब तक कोरोना के 42 पॉजिटिव केस मिले हैं। कल तक कोरोना मैप के रेड जोन में सिर्फ देहरादून जिला शामिल था, लेकिन अब ऑरेंज जोन वाले हरिद्वार और नैनीताल जिले भी रेड जोन घोषित हो चुके हैं। कोरोना रोकथाम के लिए प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है। रेड जोन में वो जिले हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें राजधानी देहरादून टॉप पर है। राजधानी देहरादून में अब तक कोरोना के 20 पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां 9 महीने का बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया। अब देहरादून के साथ-साथ नैनीताल और हरिद्वार भी रेड जोन में शामिल हो गए हैं। नैनीताल जिले में कोरोना के 9 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिनमें से 7 केस हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रहने वाले जमातियों से जुड़े हैं। अब आते हैं हरिद्वार पर। यहां शनिवार को रुड़की में एक महिला समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार जिले को भी रेड जोन घोषित कर दिया गया। हरिद्वार में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। अब आगे जानिए ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन के बारे में...

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए खतरा..तीन जिले कोरोना वायरस के रेड जोन में शामिल
कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है। जिन तीन जिलों में कोरोना संक्रमण के 80 फीसदी केस मिले हैं, वो सभी रेड जोन में हैं। ऑरेंज जोन में कौन से जिले हैं, ये भी जान लें। इसमें अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी जैसे जिले शामिल हैं। ऊधमसिंहनगर में कोरोना के 4 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा और पौड़ी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। ये मरीज अब ठीक हो चुके हैं। सूबे के 7 जिले अब भी ग्रीन जोन में हैं। इन जिलों में रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत शामिल हैं। इनमें अभी तक कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं मिला। आगे भी पढ़िए जरूरी बातें

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कई जिलों को मिल सकती है राहत, सतर्कता के साथ हो रही है बड़ी तैयारी
प्रदेश के जिन जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है। वहां 15 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। जिनमें जिला प्रशासन डोर टू डोर सर्वे कर ऐसे लोगों की पहचान कर रहा है, जो दूसरे राज्यों से या देश से लौटे हैं। पुलिस इन इलाकों में ड्रोन से चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रही है। रेड जोन के ज्यादातर इलाके सील हैं। इस दौरान जो भी घर से बाहर निकलेगा पुलिस मुकदमा दर्ज कर उन पर कार्रवाई करेगी। यहां बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इन इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को भी स्वास्थ्य जांच के बाद ही प्रवेश मिल रहा है। सील इलाकों में वही लोग जा सकेंगे, जिन्हें पास जारी हुआ होगा। अगले आदेशों तक ये इलाके पूरी तरह से सील रहेंगे। लगातार मिल रहे कोरोना केसेज के चलते यहां के लोगों को राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए यहां उद्योगों को शुरू करने की मंजूरी भी नहीं दी जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home