अभी अभी..देहरादून में कोरोना के दो नए मरीज मिले, पूरी तरह से सील हुआ ये इलाका
कोरोना वायरस के रेड जोन देहरादून में दो और मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 हो गई है।
Apr 20 2020 4:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कोरोना वायरस के रेड जोन देहरादून से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून में दो और मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 हो गई है। चिंता की बात यह है कि अकेले देहरादून में अब कोरोनावायरस के 24 मामले सामने आ चुके हैं। कल ही देहरादून में कोरोनावायरस के दो पॉजिटिव के सामने आए थे। दोनों ही मरीज देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी के रहने वाले थे। इसके साथ ही पुलिस ने आजाद नगर कॉलोनी को भी पूरी तरीके से सील कर दिया है। आजाद नगर कॉलोनी के चारों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई है। दोनों लोगों के संपर्क में आए 21 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। वास्तव में देहरादून में जिस तरीके से कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं वह शासन और प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन रहे हैं। देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी को भी हॉटस्पॉट घोषित करने की तैयारी है। आइए अब एक नज़र उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों पर डालते हैं। आगे देखिए
यह भी पढ़ें - अभी अभी: देहरादून में 2 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव, अब बेहद संभलकर रहने की जरूरत
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 24
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00