image: People will not get petrol and diesel without masks in dehradun

देहरादून में गजब की पहल: मास्क नहीं पहना..तो नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

देहरादून के पेट्रोल पंप संचालकों ने कोरोना संक्रमण को दूर रखने के लिए एक शानदार पहल की। पेट्रोल पंप संचालकों ने पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है...आगे पढ़िए पूरी खबर
Apr 20 2020 3:55PM, Writer:कोमल नेगी

सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी...कोरोना से बचाव का यही एकमात्र तरीका है। अच्छी बात ये है कि लोग अब इस बात को समझने लगे हैं और संक्रमण रोकने के लिए अपनी तरफ से प्रयास भी कर रहे हैं। ऐसा ही सराहनीय प्रयास देहरादून के पेट्रोल पंप संचालकों ने भी किया है। देहरादून के पेट्रोल पंप संचालकों ने पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। यानि अगर आप देहरादून में रहते हैं और गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाने जा रहे हैं तो हेलमेट के साथ-साथ मास्क भी जरूर पहनें। मास्क ना पहनने वालों को ना तो पेट्रोल मिलेगा और ना ही डीजल। लोगों को जागरूक करने के लिए पेट्रोप पंप संचालकों ने अपने पेट्रोल पंप पर नो मास्क, नो फ्यूल के बैनर और पोस्टर भी लगाए हैं। आगे भी पढ़ लीजिए ये खबर

यह भी पढ़ें - अभी अभी: देहरादून में 2 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव, अब बेहद संभलकर रहने की जरूरत
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सरकार के फैसले को तमाम संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं। देहरादून पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी सरकार की पहल को सराहा और सरकार को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। एसोसिएशन की बैठक मे तय किया गया कि जो भी लोग पेट्रोल पंप पर आएं, उनके लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू कर दी जाए। जो पेट्रोल पंप संचालक इस नियम को नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि देहरादून कोरोना के रेड जोन में शामिल है। यहां कल तक कोरोना के 20 केस थे, आज 22 हो गए हैं। इसलिए जरूरी है कि लोग खुद सतर्क रहें। लॉकडाउन-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर प्रशासन की मदद करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home