image: Youth returned from delhi quarantined

गढ़वाल: बीमार मां को देखने दिल्ली से पैदल चलकर आया बेटा, पुलिस ने किया क्वारेंटाइन

युवक ने बताया कि उसकी मां बीमार है। बीमार मां को देखने के लिए वो दिल्ली से पैदल चला आया। युवक ने कई परेशानियां झेलकर ये सफर तो पूरा कर लिया, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया...आगे पढ़िए पूरी खबर
Apr 20 2020 8:58PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना के चलते सभी राज्यों ने अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं, लेकिन घर जाने और अपनों से मिलने की चाह में लोग सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल तय कर रहे हैं। टिहरी गढ़वाल के चंबा में भी यही हुआ। यहां एक युवक अपनी बीमार मां को देखने के लिए दिल्ली से पैदल चलते-चलते गांव पहुंच गया। युवक ने कई परेशानियां झेलकर ये सफर तो पूरा कर लिया, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। युवक को बौराड़ी स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्टहाउस में क्वारेंटीन किया गया है। उसके स्वास्थ्य की जांच भी कराई गई है, जिसमें युवक सामान्य पाया गया। घटना रविवार रात की है। चंबा में पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने चंबा चौराहे पर एक युवक को देखा। पूछताछ हुई तो युवक ने बताया कि वो दिल्ली से आ रहा है। आगे पढ़िए क्या हुआ

यह भी पढ़ें - कोटद्वार में जंगलों के रास्ते चोरी-छिपे घुसी दो युवतियां, दोनों दिल्ली में नौकरी करती हैं
जैसे ही पुलिस को पता चला कि युवक दिल्ली से आ रहा है, ये पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे रात को ही बौराड़ी के जीएमवीएन गेस्ट हाउस ले गई, और उसे क्वारेंटीन कर दिया। पूछे जाने पर युवक ने चंबा आने की वजह भी बताई। उसने बताया कि घर में उसकी मां बीमार है। बीमार मां को देखने के लिए उसे दिल्ली से टिहरी आना पड़ा। युवक का गांव चंबा के पास है। पुलिस अब उसके गांव के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही युवक की ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है। युवक दिल्ली से टिहरी कैसे पहुंचा, इस दौरान किस-किस से मिला इसकी भी डिटेल निकाली जाएगी। युवक को फिलहाल क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है। इस बारे में जो भी अपडेट होगी हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home