उत्तराखंड में अर्द्धशतक के करीब पहुंचा कोरोना..इन 3 रेड जोन जिलों में सावधान रहें लोग
देहरादून में दो और जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी के साथ उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया है।
Apr 20 2020 9:09PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर लगातार बुरी खबरें मिल रही हैं। कल तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या 44 थी, आज ये 46 हो गई है। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के दो और नए मामले सामने आए। इस तरह उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अर्द्धशतक के करीब पहुंच गया है, जो कि चिंता का सबब है। प्रदेश में कोरोना के जो नए मरीज मिले हैं वो दोनों देहरादून के रहने वाले हैं। दोनों जमाती हैं। इस तरह आप खुद समझ सकते हैं कि यहां जमातियों की वजह से पूरा शहर किस तरह नई मुसीबतें फेस कर रहा है। कोरोना पॉजिटिव मिले दोनों जमाती पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी रह रहे थे। दोनों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद नगर कॉलोनी को सील कर दिया। जमातियों के संपर्क में आए 21 लोगों को क्वारेंटीन करने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार में जंगलों के रास्ते चोरी-छिपे घुसी दो युवतियां, दोनों दिल्ली में नौकरी करती हैं
राजधानी देहरादून कोरोना का रेड जोन है। ये सूबे का ऐसा जिला है, जहां अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की शुरुआत भी इसी शहर से हुई थी, ये सिलसिला अब तक जारी है। देहरादून में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 है। पूरे राज्य मे ये आंकड़ा 46 है। दून में अब तक 9 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह प्रदेशभर में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 13 है। जमात से लौटे लोग उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का बड़ा जरिया साबित हो रहे हैं। बात करें दून की तो यहां कोरोना के चलते अब तक चार इलाकों को सील किया जा चुका है। इसी तरह हरिद्वार और नैनीताल जिले भी बड़े खतरे से जूझ रहे हैं। दून की तरह ये भी कोरोना के रेड जोन हैं। हरिद्वार में कोरोना के 7 और नैनीताल में 9 मरीज मिले हैं। ज्यादातर केस जमातियों से और उनके परिजनों से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: बीमार मां को देखने दिल्ली से पैदल चलकर आया बेटा, पुलिस ने किया क्वारेंटाइन
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 24
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00