अभी अभी: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने को लेकर स्थिति साफ, अब इस दिन खुलेंगे कपाट
तमाम उठापठक के बीच आखिरकार एक बड़ा फैसला सामने आया है। केदारनाथ धाम के कपाट 14 मई नहीं बल्कि 29 अप्रैल को ही खुलेंगे।
Apr 21 2020 11:32AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों को लेकर संशय की स्थिति रही। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथियों को पहले पीछे किया गया। कल ही यह खबर सामने आई थी कि केदारनाथ धाम के कपाट 14 मई को खुलेंगे लेकिन अब एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को सुबह 6:10 पर खुलेंगे। दरअसल उखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग के साथ एक अहम बैठक हुई। खबर है कि बैठक में रावल भीमाशंकर लिंग ने आधिकारिक घोषणा की। घोषणा हुई कि केदारनाथ धाम के कपाट यथावत तिथि 29 अप्रैल को सुबह 6:10 पर खुलेंगे। पहले यह खबर सामने आई थी कि केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 14 मई कर दी गई है। अब लग रहा है कि यह संशय खत्म हो गया है और केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल की सुबह 6:10 पर ही खुलेंगे। केदारनाथ धाम समिति के ईओ नर्मदेश्वर प्रसाद जमलोकी ने भी इस बात की पुष्टि की है।