उत्तराखंड: सुपरहिट गीतों वाले बीके सामंत ने कोरोना को लेकर गाया ये गीत..आप भी देखिए
कोरोना के चलते हो रखे लॉकडाउन को लेकर प्रसिद्ध लोकगायक बीके सामंत ने हाल ही में एक गीत गाया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहा है।
Apr 21 2020 2:21PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
इस समय जब उत्तराखंड राज्य कोरोना की वैश्विक महामारी से गुजर रहा है तब उत्तराखंड के बहुत से कलाकार अपनी कला से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, और यह जरूरी भी है। कलाकारों की कला से अगर समाज मे जागरूकता आती है तो ही वह सही मायनों में कलाकार है। ऐसे ही कठिन दौर में प्रसिद्ध लोकगायक बीके सामंत ने अपनी सुरीली आवाज में लोगों को जागरूक करने के लिए एक गीत गाया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वाह-वाही बटोर रहा है। वैसे तो वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं मगर फिर भी बता देते हैं कि बीके सामंत बेहद प्रसिद्ध लोक गायक हैं जो पहाड़ों की संस्कृति को देश-विदेश में नई पहचान दिला रहे हैं। चम्पावत जिले के लोहाघट नगर पंचायत के सिंगड़ा गांव से नाता रखने वाले बीके सामंत इंटरनेट पर खूब पसन्द किये जाते हैं। इनका 'थल की बजार' थिरकने पर मजबूर कर देता है तो वहीं इनका गीत 'तू एजा ओ पहाड़' सबकी आंखें नम कर देता है। आगे देखिए वीडियो
उन्होंने हाल ही में एक गीत सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो कि इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और साझा किया जा रहा है। गीत के द्वारा बीके सांमत यह संदेश दे रहे है कि लॉकडाउन के चलते अपने-अपने घरों में ही रहें। गीत के अंत मे उन्होंने पहाड़ के लोगों से अपील भी करी है कि लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करें और घर पर ही रहें। चलिये अब आपको सोशल मीडिया पर पसन्द किया जा रहा बीके सामंत के गीत की वीडियो दिखाते हैं। पहले आप ये वीडियो देखिए और उसके बाद बीके सामंत के बाकी वीडियो भी देखिए
यूट्यूब पर अपनी अलग पहचान बना चुके बीके सामंत के गीतों पर लाखों व्यूज हैं। पहाड़ी लोक गीतों में अहम स्थान रखने वाले बीके सामंत फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं। पहाड़ों के दुख और पलायन के कारण सूने हो रहे पहाड़ों के ऊपर बना ये गाना भी लोगों के बीच बहुत चर्चित हुआ।