image: Almora ssp prahlad meena great work

पहाड़ में ऐसे SSP भी हैं..बीमार दादी के लिए 180 किलोमीटर दूर गांव में पहुंचाई दवा

वास्तव में ये गजब की पहल है। सोशल मीडिया के माध्यम से एसएसपी अल्मोड़ा ने जो काम किया है, वो तारीफ के काबिल है। ये वीडियो जरूर देखिए
Apr 21 2020 3:07PM, Writer:अल्मोड़ा से हरीश की रिपोर्ट

हम आपको इस शानदार खबर के साथ एक शानदार वीडियो भी दिखा रहे हैं...ये वीडियो खाकी पर भरोसा कायम करता है। एसएसपी अल्मोड़ा की इस पहल की तारीफ तो हर हाल में करनी चाहिए। उनके द्वारा चलाई जा रही पहल उम्मीद का लाभ जरूरतमंद प्राप्त कर रहे हैं। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने लाॅकडाउन को देखते हुए सभी पुलिस बल को अपने कर्तव्यों का पालन करने को कहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा जरूरतमन्दों की मदद के लिए पहल उम्मीद चलाई जा रही है। इसके जरिए सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ितों द्वारा की जा रही फरियाद पर तुरत कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा स्वयं प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए दर-दर जीवन रक्षक दवाइयाॅ पहुंचाई जा रही हैं। इसी दौरान उम्मीद पहल पर अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज में अमित रावत समाजसेवी द्वारा श्रीमती झपरी देवी ग्राम कोट, जसपुर पोस्ट बाॅगीधार ने मदद की अपील की। झपरी देवी शुगर, अस्थमा आदि बिमारी से पीड़ित हैं।आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए योगी सरकार का नेक काम, कोटा में फंसे 300 छात्रों को घर भेजा
उनका इलाज बृजलाल अस्पताल से चल रहा था। उनकी दवाइयाॅ समाप्त हो जाने के कारण उनका एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडया पर अपलोड किया गया। जिस गांव में झपरी देवी रहती हैं वो 180 किलोमीटर दूरस्थ क्षेत्र है। पुलिस मीडिया सैल में तैनात हेमा ऐठानी एवं महेन्द्र द्वारा अम्मा जी से फोन के माध्यम से वार्ता किये जाने पर जल्द ही दवा प्राप्त होने का आश्वासन दिया गया। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तल्काल बृजलाल हास्पिटल से दवाइयाॅ मॅगवाकर दिनाॅक 20 अप्रैल को अम्मा जी तक पहुॅचाई गयी। ये गांव जनपद के सबसे दूरस्थ क्षेत्र सल्ट से 04 किलोमीटर पैदल मार्ग है। अपनी दवाइयाॅ एवं फल देखकर अम्मा जी में जीने की एक उम्मीद जाग गयी, और अम्मा जी से अल्मोड़ा पुलिस कोरोना संक्रमण से लड़ने का आर्शीवाद लेकर अपनी ड्यूटी में वापसी लौटी। ये वीडियो देखिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home