image: Entry ban for outsiders in rikwashi village almora

उत्तराखंड: ग्राम प्रधान ने खुद ही सील कर दिया गांव, बाहर से आने वालों की ‘नो एंट्री’

बाजार वाले क्षेत्र से बाहरी लोग इस गांव में दाखिल ना हो सकें, इसके लिए ग्राम प्रधान ने सीमा पर बोर्ड लगा दिया है, जिसमें बाहरी लोगों की गांव में एंट्री प्रतिबंधित होने की बात लिखी है...
Apr 21 2020 8:36PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना से जंग मे लोगों का सहयोग मिलता रहे तो हम ये लड़ाई जरूर जीतेंगे। हर कोई अपनी तरफ से बचाव का प्रयास कर रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहा है। एक ऐसा ही प्रयास अल्मोड़ा जिले के रिक्वासी गांव में भी हो रहा है। ऊपर जो तस्वीर आप देख रहे हैं वो सल्ट ब्लॉक के रिक्वासी गांव की है। जहां गांव के प्रधान दीपक नेगी की पहल पर पूरे गांव को एक तरह से सील कर दिया गया है। गांव में बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह बैन है। गांववालों ने इसके लिए मुख्य मार्ग पर बकायदा बोर्ड भी लगाया है। रानीखेत के करीब स्थित ये गांव हिनौला बाजार से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बाजार वाले क्षेत्र से बाहरी लोग इस गांव में दाखिल ना हो सकें, इसके लिए ग्राम प्रधान ने सीमा पर बोर्ड लगा दिया है। जिसमें बाहरी लोगों की गांव में एंट्री प्रतिबंधित होने की बात लिखी है। गांव के लोग अपने प्रधान दीपक नेगी के प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं। ग्राम प्रधान दीपक नेगी यहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए जागरुक भी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सतर्कता ही कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका है। इसलिए गांव को पूरी तरह लॉक कर दिया गया है। गांव में बाहरी लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है। गांव में कोरोना जैसी बीमारी पैर ना पसारे, इसलिए हर कोई विशेष एहतियात बरत रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड हाईकोर्ट का अभूतपूर्व आदेश..पर्वतीय जिलों में 7 दिन के भीतर वेंटीलेटर लगाए जाएं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home