अभी अभी: उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग
लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़ी खबर आ रही है। यहां भूकंप (Chamoli earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं।
Apr 21 2020 9:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप का केंद्र चमोली जिला (Chamoli earthquake) बताया जा रहा है। खबर है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यह लोग डाउन के दौरान चौथी बार है जब उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले तीन बार भूकंप के झटके कुमाऊँ रीजन में महसूस किए गए हैं। भूकंप के लिहाज से चमोली जिला बेहद संवेदनशील है क्योंकि यहां पहले भी विनाशकारी भूकंप आ चुका है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने मीडिया को बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। इसके अलावा बताया गया है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। कई जगह भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। आपको बता दें कि उत्तराखंड के लिए वैज्ञानिक पहले ही बड़ी चेतावनी दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में पत्नी को बचाने के लिए भालू से जा भिड़ा पति, गंभीर रूप से हुआ घायल
13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी। 10 अप्रैल की रात भी यहां भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इससे पहले एक अप्रैल की रात कपकोट समेत बागेश्वर जिले के तमाम हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप का केंद्र चमोली जिला बताया जा रहा है। खबर है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने मीडिया को बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। इसके अलावा बताया गया है कि भूकंप (Chamoli earthquake) का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था।