जीता पहाड़, हारा कोरोना...दुगड्डा के नौजवान ने कोरोना वायरस को दी मात
कोरोना पॉजिटिव युवक हाल ही में स्पेन से उत्तराखंड लौटा था जिसके बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया था। बता दें कि युवक अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है और उसकी दोनों रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी हैं। पढ़िये पूरी खुशखबरी
Apr 21 2020 10:15PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में कोरोना ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है। हर दिन राज्य में हजारों स्क्रीनिंग हो रही हैं। बता दें कि इस समय राज्य में 46 कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है। प्रशासन के सामने इस समय बहुत बड़ी चुनौती है। इसी टेंशन के माहौल के बीच से एक राहत की खबर आ रही है। कोटद्वार से एक ऐसी खुशखबरी आयी है जिसको पढकर आपके दिल को सुकून मिलेगा। स्पेन से वापस लौटा उत्तराखंड का मूल निवासी युवक कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। बता दें कि अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। कोटद्वार के दुगड्डा निवासी 25 वर्षीय युवक दिल्ली की एक निजी कम्पनी में कार्यरत था। वह फरवरी के समय अपने किसी ऑफिशियल काम से स्पेन गया था। जब वह वापस आया तो अपने साथ कोरोना वायरस साथ लेकर आया। आगे भी पढ़ लीजिए
यह भी पढ़ें - कोरोना वायरस: देहरादून में कम्युनिटी सर्विलांस का दूसरा चरण शुरू, 12 संदिग्ध मिले
बीते 14 मार्च को वह स्पेन से दिल्ली लौटा था और उसके बाद 17 मार्च को युवक ने कोटद्वार घर वापसी की। शुरुआत में युवक को मामूली सी खांसी और जुकाम था। जब उसका ब्लड सैम्पल हल्द्वानी भेजा गया तब युवक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक के अंदर कोरोना की पुष्टि होने के बाद युवक के साथ उसके सम्पर्क में आये 33 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। युवक को दुगड्डा ब्लॉक के ही एक गांव के आइसोलेशन वॉर्ड में आइसोलेट किया गया था। आइसोलेट करने के बाद युवक की दो जांचे हुईं। खुशी की बात यह है कि दोनों ही रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी हैं। रिपोर्ट्स के नेगेटिव आने के बाद युवक को कण्वाश्रम स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउज में एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया था। रविवार को देर शाम युवक के पूर्ण तरीके से स्वस्थ्य होने के बाद उसे घर भेज दिया गया है। युवक के घर वापसी करने के बाद उसके परिजनों ने राहत की सांस ली।