वाह उत्तराखंड..कोरोना संक्रमण रोकने में देश में तीसरे नंबर पर देवभूमि..पढ़िए ताज़ा रिसर्च
एक तरफ कोरोनावायरस देशभर में हाहाकार मचा रहा है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में कोरोनावायरस पर काफी हद तक लगाम लगाई है।
Apr 22 2020 9:39AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है। एक तरफ कोरोनावायरस देशभर में हाहाकार मचा रहा है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में कोरोनावायरस पर काफी हद तक लगाम लगाई है। जी हां एक ताजा रिपोर्ट कहती है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने में उत्तराखंड देश में तीसरे स्थान पर है। उत्तराखंड में संक्रमित मामले के दोगुना होने की दर करीब 27 दिन की है। इस मामले में पहले पायदान पर केरल है जबकि दूसरे पायदान पर उड़ीसा है। शुरुआती दौर में उत्तराखंड में टेंशन बढ़ गई थी जब पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा जैसे जिलों में भी कोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आए थे। लेकिन पौड़ी जिले में बीते 28 दिन से और अल्मोड़ा जिले में बीते 16 दिनों से कोरोनावायरस का नया पॉजिटिव के सामने नहीं आया है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय की तरफ से देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमित मामलों के बारे में एक स्टडी की गई थी। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - जीता पहाड़, हारा कोरोना...दुगड्डा के नौजवान ने कोरोना वायरस को दी मात
इस रिसर्च में है कोरोना संक्रमित मामलों के दोगुने होने का आकलन किया गया था। इस रिसर्च के बाद सामने आया है कि केरल और उड़ीसा जैसे जिलों में कोरोनावायरस संक्रमित मामलों के दोगुने होने की दर 30 दिनों से ज्यादा है। केरल में यह 72 दिन है जबकि उड़ीसा में 40 दिनों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 27 दिन में दोगुने हो रहे हैं। यानी कुल मिलाकर कह सकते हैं कि फिलहाल उत्तराखंड में पुलिस और प्रशासन कोरोनावायरस रोकने में काफी हद तक सफल हो रहा है। इसके अलावा देश के बाकी राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने की स्थिति काफी हद तक बेहतर है।