image: Dehradun doon hospital nine month kid coronavirus negative

उत्तराखंड में 9 महीने के बच्चे ने कोरोना को हराया, डॉक्टरों ने बनाया गजब का रिकॉर्ड

उत्तराखँड से बेहद ही शानदार खबर सामने आई है। 9 महीने के बच्चे ने कोरोना वायरस को मात दे दी। पढ़िए ये अच्छी खबर
Apr 23 2020 12:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

डॉक्टर को यूं ही धरती का भगवान नहीं कहा गया...कई बार डॉक्टरों के हाथों से कुछ ऐसे चमत्कार सुनने को मिलते हैं, जिसकी शायद हम कल्पना भी नहीं कर सकते। उत्तराखँड की राजधानी देहरादून में भी कुछ ऐसा हुआ...अविश्वसनीय। दाद देनी होगी उस 9 महीने के मासूम बच्चे की और दाद देनी होगी उन डॉक्टरों को...दोनों की हिम्मत ने मिलकर कोरोना वायरस को हरा दिया। आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले उत्तराखँड में हड़कंप मच गया था, जब 9 महीने के बच्चे में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। लेकिन हिम्मत किसी ने नहीं हारी...ना डॉक्टरों ने हार मानी और ना उस 9 महीने के बच्चे ने। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से पॉजिटिव 9 महीने के बच्चे को भर्ती कराया गया था। वो नौ महीने का बच्चा महज़ 6 दिन में ठीक हो गया है। इसके साथ ही एक नया रिकॉक्ड भी तैयार हो गया। ये बच्चा उत्तराखंड में कोरोना से सबसे कम समय में ठीक होने वाला संक्रमित बन गया है। इसके साथ ही डॉक्टर्स की टीम ने भी उत्तराखंड में नया रिकॉर्ड बनाया है। अभी धरती के इन भगवानों से उत्तराखँड को काफी उम्मीदें हैं। आगे पढ़िए


आपको बता दें कि इससे पहले प्रशिक्षु आईएफएस भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। वो प्रशिक्षु आईएफएस भी सात दिन में कोरोना से ठीक हुआ था। डिप्टी एमएस और स्टेट कोरोना कॉर्डिनेटर डा. एनएस खत्री के मुताबिक दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चे की दो रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई। इसके बाद गुरुवार को उस बच्चे डिस्चार्ज कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार भगत सिंह कालोनी की मस्जिद के कर्मचारी को कोरोना हो गया था। उनके संपर्क में आने से बच्चे को कोराना हुआ। 17 अप्रैल को बच्चे को भर्ती कराया गया था। मां ने नम आंखों से डिस्चार्ज के वक्त डाक्टरों एवं नर्सिंग स्टॉफ समेत सबका शुक्रिया अदा किया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home