बधाई: उत्तराखंड ने कोरोना वायरस से आधी जंग जीती, 2 मिनट में पढ़िए आज की Good News
कहते हैं मुश्किलें चाहे कितनी भी बड़ी हों, जीत हमेशा हौसले की ही होती है। उत्तराखँड ने इस बात को साबित कर दिखाया। पढ़िए ये रिपोर्ट
Apr 23 2020 12:28PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
इन आंकड़ों के मायने बहुत हैं...उत्तराखंड ने जिस तरह से कोरोना वायरस का सामना किया है, वो हिम्मत बड़ी मायने रखती है। फिलहाल उत्तराखंड ने कोरोना वायरस से आधी जंग जीत ली है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित कुल 46 मरीज हैं, जिनमें से 50 फीसदी यानी 23 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। सबसे सुखद बात ये है कि बीते 48 घंटों में उत्तराखँड में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। बुधवार को जो रिपोर्ट सामने आई, वो 214 सैंपल निगेटिव रिपोर्ट के हैं। करीब सवा महीने पहले उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया। ये ग्राफ उठता-गिरता गया और ये संख्या 46 तक पहुंच गई। ये बात भी सच है कि इन मरीजों में सबसे ज्यादा जमाती थे। देहरादून की बात करें तो यहां 24 में से 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
नैनीताल की बात करें तो यहां 9 मरीजों में से 6 को छुट्टी मिल गई है।
बात ऊधमसिंहनगर जिले की करें तो यहां चारों मरीज ठीक हो चुके हैं।
पौड़ी गढ़वाल में एकमात्र मरीज सामने आया था, जो कि अब स्वस्थ है।
अपर सचिव युगल किशोर पंत के मुताबिक उत्तराखंड में अब तक 4275 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अच्छी बात ये है कि इनमें से 3664 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उत्तराखंड में इस वक्त 23 केस एक्टिव हैं, 23 ठीक हो चुके हैं। आगे पढ़िए कुछ जरूरी बातें
यह भी पढ़ें - जीतेगा उत्तराखंड: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 13 में से 6 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य
उत्तराखंड में अभी 321 लोग आइसोलेशन में हैं। 2705 लोग संस्थागत क्वारंटाइन किए गए हैं और 65013 लोग होम क्वारंटाइन हैं।
पौड़ी गढ़वाल की राह पर अल्मोड़ा भी है अल्मोड़ा में कोरोना का एक मरीज था, जो ठीक हो गया है।
सिर्फ हरिद्वार ही ऐसा जिला है जहां 7 पॉजिटिव केस हैं।
अच्छी बात ये है कि पौड़ी गढ़वाल ग्रीन जोन में शामिल हो गया है, यहां बीते 28 दिनों से एक भी मामला सामने नहीं आया।
अल्मोड़ा में भी फिलहाल कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। जल्द ही ये जिला ग्रीन जोन में आने वाला है।
चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, टिहरी गढ़वाल,रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।