पहाड़ में अपनी ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे डॉक्टर साहब, डीएम स्वाति ने लिया कड़ा एक्शन
डॉ साहब ने अब तक चार्ज नहीं संभाला…डीएम स्वाति एस भदौरिया (ias swati s bhadauria) ने सख्त एक्शन ले लिया।
Apr 23 2020 2:13PM, Writer:कोमल नेगी
कोरोना संकट से निपटने में डॉक्टर्स की भूमिका सबसे अहम है। इसके बावजूद पहाड़ में ऐसी कई जगहें हैं, जहां संकट के वक्त में डॉक्टर अपने क्षेत्रों मे लौटने से बच रहे हैं। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक चमोली में एक ऐसे ही डॉक्टर के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है। कोरोना महामारी के वक्त डॉक्टर का ट्रांसफर किया गया था, लेकिन ट्रांसफर के बावजूद डॉक्टर तैनाती स्थल पर नहीं गया। अब प्रशासन के आदेश पर डॉक्टर के खिलाफ जोशीमठ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की कई है। जिन डॉक्टर साहब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है उनका नाम डॉ. संजय कुमार गुप्ता है। डॉ. गुप्ता जोशीमठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे। 23 मार्च को उनका ट्रांसफर जोशीमठ से देवाल किया गया। तब से एक महीना हो गया, लेकिन डॉक्टर साहब ने अब तक चार्ज नहीं संभाला। मामले का पता चलने पर चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया (ias swati s bhadauria) ने डॉ. गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में रिश्तों का कत्ल, भतीजे ने अपने चाचा को बेरहमी से मार डाला
डीएम ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए डॉ. गुप्ता के खिलाफ घोर लापरवाही बतरने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-188 के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी रोकथाम के लिए 18 मार्च को जिलास्तर पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन डॉ. संजय गुप्ता इस बैठक में भी नहीं पहुंचे। यही नहीं वो राजकीय, विभागीय और मासिक बैठकों से भी नदारद रहे। डॉ. गुप्ता को 19 मार्च को जोशीमठ में देश-विदेश से आए नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन डॉ. गुप्ता ने ये भी नहीं किया। वो कोरोना संकट के वक्त भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। डीएम (ias swati s bhadauria) के निर्देश पर डॉ. गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।