अभी अभी- उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला
अभी अभी एक खबर सामने आई है। उत्तराखँड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या अब 47 हो चुकी है।
Apr 23 2020 4:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अभी-अभी उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में एक और कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। मरीज को दून अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अब उत्तराखंड में कुल मिलाकर कोरोनावायरस से पॉजिटिव 47 मरीज हैं जिनमें से 24 मरीज ठीक हो चुके हैं। देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 25 हो गया है, जिनमें से कई ठीक हो गए हैं। आपको बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से देहरादून नैनीताल और हरिद्वार जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोनावायरस से पॉजिटिव 47 मरीजों में से 24 मरीज ठीक हो चुके हैं। उत्तराखंड मैं कोरोनावायरस मरीजों के ठीक होने का फीसद करीब 50 है। उत्तराखंड में संक्रमित मामले के दोगुना होने की दर करीब 27 दिन की है। इस मामले में पहले पायदान पर केरल है जबकि दूसरे पायदान पर उड़ीसा है। आपको बता दें कि इस वक्त रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी और चंपावत समेत कुल 7 जिले ग्रीन जोन (coronavirus green zone uttarakhand) में हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 25
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00