image: Marine drive will be built in Srinagar garhwal

गढ़वाल में यहां बनेगा पहला मरीन ड्राइव, जानिए इस प्रोजेक्ट की खास बातें

आने वाले वक्त में उत्तराखंड के लोगों को मरीन ड्राइव की सैर के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वो श्रीनगर गढ़वाल में मरीन ड्राइव का मजा ले सकेंगे...
Apr 23 2020 4:49PM, Writer:कोमल नेगी

आने वाले सालों में उत्तराखंड का पौड़ी प्रदेश का प्रमुख टूरिस्ट बनकर उभरेगा। इसकी शुरुआत भी हो गई है। आने वाले वक्त में लोगों को मरीन ड्राइव की सैर के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप श्रीनगर गढ़वाल में मरीन ड्राइव का मजा ले सकेंगे। श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी के किनारे मरीन ड्राइव बनने जा रहा है। जो कि स्थानीय जनता के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा। गढ़वाल में ये अपनी तरह का पहला विशेष मरीन ड्राइव होगा, जो कि अलकनंदा नदी पर बनने जा रहा है। चलिए अब आपको प्रोजेक्ट की खास बातें बताते हैं। ये तो आपने जान ही लिया कि प्रस्तावित मरीन ड्राइव अलकनंदा नदी के तट पर बनेगा। लंबाई 7.5 किलोमीटर होगी। इसे पंचपीपल से लेकर चौरास मोटर पुल तक बनाया जाएगा। आगे जानिए इसकी खूबियां

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 9 महीने के बच्चे ने कोरोना को हराया, डॉक्टरों ने बनाया गजब का रिकॉर्ड
मरीन ड्राइव कुल 12 मीटर चौड़ाई वाला होगा, जिसे टू-लेन में बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए हाइटेक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे शहर की खूबसूरती निखरेगी। ये चौरास झूला पुल तक नदी में पिलर के ऊपर से गुजरेगा। प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लोनिवि एनएच डिवीजन को दी गई है। डीपीआर बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। जो भी कंपनी टेक्निकल रूप से उन्नत होगी, उसे डीपीआर बनाने का काम सौंपा जाएगा। मरीन ड्राइव बनने से एक और फायदा होगा। इससे श्रीनगर शहर में ट्रैफिक का बढ़ता दबाव कम होगा। शहर की खूबसूरती निखरेगी। 7.5 किलोमीटर लंबा मरीन ड्राइव श्रद्धालुओ के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home