देहरादून में लोगों को राहत, आज से आप कर सकते हैं ये काम..6 इलाकों में कोई छूट नहीं
देहरादून आज से इन कामों को करवाने की छूट दे दी गई है। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का हर हाल में पालन करना होगा।
Apr 24 2020 9:46AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। लॉकडाउन के बीच कुछ काम ऐसे रह गए होंगे जिन्हें आप पूरा करना चाहते होंगे। लेकिन लोग डाउन होने की वजह से लोगों के घरों से बाहर निकलने पर भी पाबंदी थी। लेकिन अब देहरादून वासियों को कुछ कामों में राहत दी गई है। लेकिन यहां आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी की सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन आपको हर हाल में करना होगा। इलेक्ट्रीशियन, प्लंब,र बाइक मिस्त्री, कंप्यूटर टेक्नीशियन और बढ़ई अपने अपने वार्ड में काम कर सकेंगे। इसे लेकर बृहस्पतिवार को डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव आदेश जारी कर चुके हैं। देहरादून जिला प्रशासन ने सील हुई कॉलोनियों को छोड़कर बाकी जिले में कुछ कामों की इजाजत दी है। आगे जानिए कि सील हुई कॉलोनियां कौन कौन सी हैं।
यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल: वंदना की मौत मामले में ताज़ा अपडेट..पति, सास और ससुर गिरफ्तार
लेकिन यहां आपको एक बात ध्यान में रखनी होगी कि देहरादून के कारगी ग्रांट, भगत सिंह कॉलोनी, आजाद नगर कॉलोनी, मुस्लिम कॉलोनी के अलावा डोईवाला के झबरा वाला और केशवपुर बस्ती में यह काम फिलहाल नहीं हो पाएंगे। एक और जरूरी बात यह है कि इन कामों के लिए संबंधित चौकी प्रभारी या फिर संबंधित थाना अध्यक्ष से हर हाल में पास बनाना होगा। इसके अलावा एक और खास बात यह है कि यह व्यवस्था सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ही लागू होगी। इसके अलावा देहरादून नगर निगम क्षेत्र में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की निर्माणाधीन परियोजनाओं के कारण भी हो सकेंगे। यहां एक बात ध्यान में रखना बेहद जरूरी है कि अगर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन हुआ तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।