image: Ritika rana of pauri garhwal recovering

शुक्रिया उत्तराखंड..आपने मुश्किल घड़ी में इस बेटी को बचा लिया, गांव लौटी रितिका

सोशल मीडिया के माध्यम से लोग जुड़ते गए और रितिका के परिवार की मदद करते गए। आज रितिका राणा स्वस्थ है।
Apr 24 2020 10:10AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और इस बार भी वही हुआ। पौड़ी गढ़वाल के डूंगरी गांव की 17 साल की बहन रितिका राणा के मदद के लिए हर कोई आगे आया। लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में जब रितिका राणा के इलाज में पैसों की कमी हुई, तो उत्तराखंड के लोग रितिका के परिवार की मदद के लिए आगे आए। आप सभी की दुआओं का असर है रितिका अब बिल्कुल ठीक हो चुकी है और अपने गांव वापस भी आ गई है। रितिका के परिवार ने पूरे उत्तराखंड के लोगों का धन्यवाद अदा किया है। आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छी चीजों के लिए किया जाए तो हर कोई साथ में जुड़ने लगता है। ऐसा कई बार देखा गया है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग जुड़ते गए और रितिका के परिवार की मदद करते गए। आपको बता दें कि 7 अप्रैल को रितिका राणा की तबीयत बिगड़ गई थी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून में लोगों को राहत, आज से आप कर सकते हैं ये काम..6 इलाकों में कोई छूट नहीं
आनन-फानन में रितिका को लुधियाना थे सतगुरु प्रताप सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज में दो लाख रुपये का खर्च आ रहा था लेकिन माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे। जब सोशल मीडिया के माध्यम से इस परिवार की मदद की अपील की गई तो हर कोई बढ़-चढ़कर आगे आ गया, यहां तक कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मदद के लिए आगे आए। आखिरकार रितिका का इलाज हो गया है और अब वो गांव आ गई है। एक बार फिर से हम उत्तराखंड के हर उस व्यक्ति का धन्यवाद अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने रितिका के इलाज में बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी मदद की। आप की दुआओं का असर है कि दीपिका एक बार फिर से अपने गांव में खिलखिलाएगी। रितिका के माता-पिता और पूरे परिवार के चेहरे पर मुस्कुराहट दिलाने के लिए पूरे उत्तराखंड का बारंबार धन्यवाद।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home