अभी-अभी: उत्तराखंड में एक और कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिला
उत्तराखंड में एक और कोरोनावायरस पॉजिटिव (Coronavirus in Uttarakhand) मरीज मिला । इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है।
Apr 24 2020 8:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कोरोनावायरस से पॉजिटिव (Coronavirus in Uttarakhand) एक और मरीज सामने आया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड का नैनीताल जिला कोरोनावायरस के रेड जोन में शामिल है। यहां लगातार आ रहे मामलों से कई इलाकों को सील भी किया गया है। अब यहां एक बार फिर से एक और कोरोनावायरस से पॉजिटिव मरीज मिला है। फिलहाल नैनीताल में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखकर तो नहीं लगता कि 3 मई के बाद यहां लॉकडाउन खुलेगा। इस वक्त उत्तराखंड के तीन रेड जोन में नैनीताल जिला भी शामिल है। देहरादून और हरिद्वार के अलावा नैनीताल जिला कोरोनावायरस का रेड जोन है। फिलहाल हमारी अपील आपसे यही है कि कृपया सावधानी बरतें। पुलिस और प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का हर हाल में पालन करें।