उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर फैली CM के निधन की अफवाह, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस लगातार पता कर रही है कि आखिर ये किसने किया और किस मकसद से किया है? हमारी आपसे अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। देखिए वीडियो
May 6 2020 12:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करना कानूनन अपराध है। पुलिस बार-बार आपको यह बात बताती रहती है कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें ना फैलाएं लेकिन कुछ लोग हैं कि बात मानते ही नहीं। ऐसा ही एक शर्मनाक वाकया उत्तराखंड में हुआ है। उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर किसी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की झूठी अफवाह फैला दी। पुलिस ने तुरंत इस मामले में एक्शन लिया और लोगों को इस बात से आगाह किया कि इस अफवाह पर ध्यान बिल्कुल न दें। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की मृत्यु की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड ने मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में कोरोनावायरस से पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का इस मामले में क्या कहता है, आप भी देखिए।