image: Sons expelled his mother from home rudraprayag

पहाड़ में बेरहम बेटे ने मां को बनाया अपाहिज..हाथ तोड़ा, सिर फोड़ा..घर से बाहर निकाला

हमारी आपसे अपील भी है कि इस खबर को पढ़कर शेयर जरूर करें। ताकि इस बूढ़ी मां को सहारा मिल जाए।
May 6 2020 1:42PM, Writer:कोमल नेगी

कैसा दुर्भाग्य है, जो माताएं अपने बच्चों को खून से सींचती हैं, उनकी खुशी के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्योछावर कर देती हैं, उन्हें बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है... ‘मां तब भी रोती थी, जब बेटा खाना नहीं खाता था...मां अब भी रोती है जब बेटा खाना नहीं देता है’। कैसा दुर्भाग्य है, जो माताएं अपने बच्चों को खून से सींचती हैं, उनकी खुशी के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्योछावर कर देती हैं, उन्हें बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऊपर दिख रही तस्वीर रुद्रप्रयाग जिले से आई है, जहां कलयुगी बेटे ने अपनी मां को बेरहमी से पीटा। उसका हाथ तोड़ दिया, सिर फोड़ दिया। मां दर्द से तड़पती रही पर बेटे को उस पर तरस नहीं आया। लड़के ने मां को घर से निकाल दिया। बुजुर्ग महिला अब दर-दर की ठोकरें खा रही है। घटना कालीमठ क्षेत्र की है, कस्तूरा देवी नाम की ये महिला यहीं रहती है। इनका घर जाल तल्ला में है। आगे भी पढ़िए...ये खबर वास्तव में कलेजा चीर देती है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर फैली CM के निधन की अफवाह, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से दिव्यांग भी हैं। कालीमठ में सड़क किनारे बैठी महिला को सबसे पहले कालीमठ के पुजारी शुभम भट्ट ने देखा। उन्होंने महिला से सड़क पर बैठने की वजह पूछी तो बुजुर्ग महिला फफक कर रो पड़ी। उसने बताया कि बेटे ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है, अब उनके पास कोई ठिकाना नहीं रहा। जिस उम्र में बुजुर्ग कस्तूरा देवी को आसरे की जरूरत थी, उस उम्र मे उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। महिला की मदद करने वाले शुभम भट्ट ने कहा कि बेटे की ये करतूत शर्मनाक है। फिलहाल वो महिला के बेटे का पता लगा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से बुजुर्ग महिला की मदद की अपील भी की। साथ ही आरोपी युवक के बारे में सूचना देने को भी कहा, ताकि युवक को समझा कर बुजुर्ग महिला को उसके घर वापस भेजा जा सके।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home