image: Govt sent 103 bus to gurugram

उत्तराखंड: गुरुग्राम में फंसे 3 हजार प्रवासियों को घर लाने पहुंची 103 बसें

गुरुग्राम से 3000 उत्तराखंडयों को लाने की कवायद तेज हो गई है। बुधवार शाम को सरकार ने रोडवेज की 103 बसों को रवाना किया।
May 7 2020 10:39AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में उत्तराखंड के कई लोग फंसे हुए हैं। सरकार सभी लोगों को घर वापस लाने की कोशिश में जुटी हुई है और इसी कड़ी में सबसे पहले उन लोगों को लाया जा रहा है जो शेल्टर होम मैं रह रहे हैं, या जो लोग पैदल ही घरों के लिए निकले हैं। चंडीगढ़ से 3500 प्रवासियों को उत्तराखंड लाया गया है और अब गुरुग्राम से 3000 उत्तराखंडयों को लाने की कवायद तेज हो गई है। बुधवार शाम को सरकार ने रोडवेज की 103 बसों को रवाना किया। बसों को रवाना करने से पहले सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा गया। चालक परिचालकों को मास्क दिए गए। इसके अलावा चालक परिचालकों के पास वाहन में बैठने वाली सवारियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दिए गए। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ जम्मू कश्मीर, हिमाचल समेत देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों को लाने के लिए सरकार की तरफ से अभियान तेज किया गया है। महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि इसी तहत 103 बसों को गुरुग्राम रवाना किया गया। इनमें से कुछ बसें देहरादून आईएसबीटी और हिल डिपो की है। जबकि बाकी बसों को ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की से भेजा गया है। दिख रहा है कि सरकार दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को घर लाने की हर संभव कोशिश कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home