उत्तराखंड में आज बढ़ सकते हैं शराब के दाम, जानिए त्रिवेन्द्र कैबिनेट की बैठक में क्या होगा
आज त्रिवेंद्र कैबिनेट प्रदेश में शराब महंगी करने का फैसला ले सकती है। आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होनी है
May 7 2020 12:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सोमवार से उत्तराखंड में शराब की दुकानें खुल गईं। अब शराब के शौकिनों को एक तगड़ा झटका लगने वाला है। उत्तराखंड सरकार दिल्ली की तर्ज पर शराब पर कोरोना सेस लगाने की तैयारी कर रही है। आज त्रिवेंद्र कैबिनेट प्रदेश में शराब महंगी करने का फैसला ले सकती है। दरअसल आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होनी है और इस बैठक में शराब पर कोविड 19 सेस लगाने का फैसला हो सकता है। राज्य समीक्षा ने इस बाबत आपको पहले ही खबर दे दी थी कि जल्द ही दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी शराब पर कोविड 19 सेस लगा सकती है। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से इस बारे में मीडिया द्वारा पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि इस बारे में विचार कर रहे हैं और फैसला कैबिनेट बैठक में ही होगा। कोरोना सेस लगने के बाद शराब महंगी हो जाएगी, हालांकि इससे सरकार को जो राजस्व मिलेगा उससे प्रदेश की इकोनॉमी मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहाड़ी जिलों में 47 बसों से पहुंचे 1142 लोग..चेहरे पर दिखी खुशी
गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में ये प्रस्ताव रखा जाएगा। शराब की हर बोतल पर कितने प्रतिशत सेस लगाया जाए, इस पर आखिरी फैसला कैबिनेट लेगी। अब आपको दिल्ली का हाल भी बताते हैं। दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत कोरोना सेस लगाया है। दिल्ली सरकार के फैसले के बाद उत्तराखंड में भी शराब पर कोरोना सेस लगाए जाने की तैयारी है। आबकारी विभाग प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है। राज्य में आबकारी से सालाना 3600 करोड़ रूपये का राजस्व मिलता है। इसे आप यूं भी कह सकते हैं कि सरकार कोरोना सेस लगाकर लॉकडाउन के चलते डगमगाई इकोनॉमी को पटरी पर लाने की तैयारी कर रही है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि शराब की बोतल पर सेस कितने प्रतिशत बढ़ाया जाए, ये कैबिनेट में तय होगा।