उत्तराखंड से गुड न्यूज...एम्स की नर्स ने कोरोनावायरस से जंग जीती, फूलों से हुआ स्वागत
12 दिन पहले एक खबर आई थी कि ऋषिकेश एम्स की नर्स कोरोनावायरस संक्रमित हो गई है। लेकिन 12 दिनों बाद फिर से एक अच्छी खबर आई है
May 9 2020 8:47PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक अच्छी खबर है। 12 दिन पहले एक खबर आई थी कि ऋषिकेश एम्स की नर्स कोरोनावायरस संक्रमित हो गई है। लेकिन 12 दिनों बाद फिर से एक अच्छी खबर आई है क्योंकि उस नर्स ने कोरोना से जंग जीत ली है। नर्स शिवा एंक्लेव ऋषिकेश की रहने वाली है और अब वह घर वापस लौट आई हैं। हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए इच्छाशक्ति का मजबूत होना बेहद जरूरी है। नर्स के चेहरे पर खुशी साफ बयां कर रही थी कि वह भी मजबूत इच्छाशक्ति वाली है। टीम के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों ने फूल बरसा कर नर्स का स्वागत किया। अब नर्स का कहना है कि वह जल्द ही अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगी। माना जा रहा है कि 14 दिन के बाद वह अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगी क्योंकि अब उन्हें 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन रहना है। फिलहाल नर्स के ठीक होने से उनके परिजनों में भी खुशी की लहर है। सबसे बड़ी बात यह है कि नर्स अपनी ड्यूटी नहीं भूली और वापस फिर से एम्स ज्वाइन करना चाहती हैं। आपको बताते चलें कि अब तक 67 लोग उत्तराखंड में कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें से 39 लोगों ने कोरोनावायरस को मात भी दी है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो राष्ट्रीय औसत के हिसाब से उत्तराखंड की औसत बेहद ही शानदार है।
यह भी पढ़ें - BREAKING: उत्तराखंड में महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा से आ रहे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव